ट्रैफिक पुलिस ने साइकिल वाले का भी काटा चालान, जानें वायरल वीडियो के पीछे की सच्चाई

By पल्लवी कुमारी | Published: September 19, 2019 04:35 PM2019-09-19T16:35:15+5:302019-09-19T16:35:15+5:30

नये मोटर संशोधन विधेयक-2019 लागू होने के बाद से देश में अलग-अलग राज्यों में दस हजार से लेकर लाख रुपये तक चालान काटा गया है। नये ट्रैफिक रूल्स को लेकर जनता में काफी आक्रोश भी है।

Tamil Nadu traffic police cycle man video goes viral here is truth new traffic rules | ट्रैफिक पुलिस ने साइकिल वाले का भी काटा चालान, जानें वायरल वीडियो के पीछे की सच्चाई

ट्रैफिक पुलिस ने साइकिल वाले का भी काटा चालान, जानें वायरल वीडियो के पीछे की सच्चाई

Highlightsसब -इंस्पेक्टर ने साइकिल वाले को इसलिए पकड़ा था क्योंकि वह दोनों हाथ छोड़कर साइकिल चला रहा था।इस वीडियो को शेयर कर एक यूजर ने लिखा-  जो सबसे ज्यादा चालान कटेगा उसे प्रोमोशन मिलेगा। 

तमिलनाडु के पेन्नागराम के एरियुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसको शेयर कर लोग ये दावा कर रहे हैं कि एरियुर में एक सब इंस्पेक्टर ने साइकिल वालों का भी चालान काटा है। इस वीडियो को लोग ट्विटर और फेसबुक पर शेयर कर लिख रहे हैं कि नये मोटर संशोधन विधेयक-2019 लागू होने के बाद से पुलिस वाले साइकिल वालों को भी नहीं छोड़ रहे हैं। इस वीडियो को शेयर कर एक यूजर ने लिखा-  जो सबसे ज्यादा चालान कटेगा उसे प्रोमोशन मिलेगा। 

वेबसाइट द हिन्दू के मुताबिक, सब -इंस्पेक्टर ने साइकिल वाले को इसलिए पकड़ा था क्योंकि वह दोनों हाथ छोड़कर साइकिल चला रहा था। वीडियो को देख कर लग रहा है कि वीडियो को किसी ने अपने छत या ऊपर माले की घर से रिकॉर्ड किया है। वीडियो में दिखने वाले सब इंस्पेक्टर का नाम एस. सुब्रामणी है। 

वीडियो में दिख रहा है कि एस. सुब्रामणी ने एक साइकिल चला रहे शख्स को रोका और साइड में ले जाकर बात कर रहे हैं। पुलिस के मुताबिक साइकिल को जब्त कर लिया गया है।  एस. सुब्रामणी का कहना है कि शख्स से किसी बात का कोई चालान नहीं काटा गया है। उन्हें बस दोनों हाथ छोड़कर साइकिल ना चलाने की हिदायत दी गई है। हालांकि पुलिस द्वारा पूछे जाने पर साइकिल वाले ने बताया कि उसने कुछ देरों के साइकिल के हैंडल से हाथ इसलिए हटाया था क्यों उसे अपने शर्ट का बटन बंद करना था। 

Web Title: Tamil Nadu traffic police cycle man video goes viral here is truth new traffic rules

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे