इंजीनियर ने बनाया पानी से चलने वाला इंजन, भारत ने किया अनसुना तो जापान में जाकर किया लॉन्च

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 12, 2019 02:42 PM2019-05-12T14:42:19+5:302019-05-12T14:42:19+5:30

बताया जा रहा है कि विश्वभर में अपने आप में यह एक अलग तरह का इंजन है। इस इंजन को इको-फ्रेंडली भी बताया जा रहा है। क्योंकि इंधन के लिए यह हाइड्रोजन का यूज करता है और ऑक्सीजन छोड़ता है। 

Tamil Nadu Coimbatore engineer invents engine that runs on distilled water Uses Hydrogen as fuel Releases Oxygen | इंजीनियर ने बनाया पानी से चलने वाला इंजन, भारत ने किया अनसुना तो जापान में जाकर किया लॉन्च

इंजीनियर ने बनाया पानी से चलने वाला इंजन, भारत ने किया अनसुना तो जापान में जाकर किया लॉन्च

तमिलनाडु के कोयंबटूर में रहने वाले एक मैकेनिकल इंजीनीयर एस कुमारस्वामी ने एक ऐसे इंजन का आविष्कार किया है जो डीजल-पेट्रोल से नहीं बल्कि पानी से चलेगा। इस इंजन की खोज के पीछे कुमारस्वामी की 10 साल की मेहनत है। इस इंजन को डिस्टिल्ड वाटर से चलया जा सकेगा। 

बताया जा रहा है कि विश्वभर में अपने आप में यह एक अलग तरह का इंजन है। इस इंजन को इको-फ्रेंडली भी बताया जा रहा है। क्योंकि इंधन के लिए यह हाइड्रोजन का यूज करता है और ऑक्सीजन छोड़ता है। कुमारस्वामी का कहना है कि इस इंजन को वह भारत में लॉन्च करना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने सभी प्रशासनिक दरवाजे खटखटाए। लेकिन वहां से उन्हें कोई जवाब नहीं मिला। बाद में उन्होंने जापान से बात किया जहां उन्हें इस इंजन को लॉन्च करने में सफलता मिली।

कुमारस्वामी का कहना है कि 'मेरा सपना था कि मैं इस इंजन को भारत में विकसित करूं। लेकिन यहां से कोई रिस्पॉस न मिलने की वजह से मैंने जापान के सरकार से संपर्क साधा और मुझे वहां यह अवसर मिला। आने वाले दिनों में यह इंजन जापान में लॉन्च किया जाएगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि कुछ समय बाद इंजन भारत में भी लॉन्च हो सकता है।

Web Title: Tamil Nadu Coimbatore engineer invents engine that runs on distilled water Uses Hydrogen as fuel Releases Oxygen

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :japanजापान