Viral Video: पालतू कुत्ते ने लगा लिया था ताइवान में आए भूकंप का अनुमान, भाग कर घरवालों को जगाया, वीडियो वायरल, देखिए

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: April 6, 2024 06:08 PM2024-04-06T18:08:31+5:302024-04-06T18:14:21+5:30

ताइवान में हाल के वर्षों में 21 सितंबर 1999 को सबसे भीषण भूकंप आया था जिसकी तीव्रता 7.7 थी। इसमें 2400 लोगों की मौत हो गई थी, करीब एक लाख लोग जख्मी हो गए थे और हजारों इमारतें नष्ट हो गई थीं। इस बार के भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हो गयी है।

Taiwan Earthquake viral Video Dog Senses Before it Happens alerting residents in a house | Viral Video: पालतू कुत्ते ने लगा लिया था ताइवान में आए भूकंप का अनुमान, भाग कर घरवालों को जगाया, वीडियो वायरल, देखिए

ताइवान में तीन अप्रैल को भीषण भूकंप आया था

Highlightsताइवान में तीन अप्रैल को भीषण भूकंप आया था25 साल के सबसे जोरदार भूकंप के कारण इमारतें तथा राजमार्ग क्षतिग्रस्त हो गएभूकंप का केंद्र ग्रामीण, पहाड़ी हुलिएन काउंटी के तटीय क्षेत्र में था

viral Video: ताइवान में तीन अप्रैल को भीषण भूकंप आया था। 25 साल के सबसे जोरदार भूकंप के कारण इमारतें तथा राजमार्ग क्षतिग्रस्त हो गए कई लोगों की मौत हो गई। अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि एक पालतू कुत्ते को भूकंप का अंदेशा पहले ही हो गया था और उसने सबसे पहले जाकर अपने मालिक को जगाया। यह घटना घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई और अब यह इंटरनेट पर वायरल है।

बता दें कि ताइवान में आए भूकंप का केंद्र ग्रामीण, पहाड़ी हुलिएन काउंटी के तटीय क्षेत्र में था, जहां कुछ इमारतें काफी झुक गईं, उनके भूतल ढह गए। इसकी वजह से सैकड़ों लोग घायल हुए। भूकंप के केंद्र से महज 150 किलोमीटर दूर राजधानी ताइपे में पुरानी इमारतों और कुछ नए कार्यालय परिसरों में टाइल्स गिर गईं। ताइवान में नियमित रूप से भूकंप के झटके आते हैं और उसके पास दुनिया की सबसे उन्नत भूकंप रोधी तैयारी है, लेकिन अधिकारियों ने कहा कि उन्हें अपेक्षाकृत हल्के भूकंप की उम्मीद थी और तदनुसार उन्होंने चेतावनी नहीं भेजी। उन्होंने बताया कि अंतत: भूकंप का झटका इतना जोरदार था कि ऐसे झटकों के आदी लोग भी भयभीत हो गए। सोशल मीडिया पर इस खतरनाक भूकंप के कई वीडियो वायरल तैर रहे हैं।

ताइवान में हाल के वर्षों में 21 सितंबर 1999 को सबसे भीषण भूकंप आया था जिसकी तीव्रता 7.7 थी। इसमें 2400 लोगों की मौत हो गई थी, करीब एक लाख लोग जख्मी हो गए थे और हजारों इमारतें नष्ट हो गई थीं। इस बार के भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हो गयी है। भूकंप से 48 आवासीय इमारतें क्षतिग्रस्त हुईं। इन क्षतिग्रस्त इमारतों में से कुछ के भूतल ढह गये, जिसकी वजह से ये इमारतें खतरनाक तरीके से झुक गईं। भूकंप में करीब 1070 लोग घायल हुए हैं। मारे गये 10 लोगों में से कम से कम चार व्यक्ति तारोको राष्ट्रीय उद्यान के भीतर थे। राष्ट्रीय दमकल एजेंसी के मुताबिक करीब 700 लोग लापता हैं, जिसमें से 600 से ज्यादा तारोको के सिल्क प्लेस नाम के एक होटल के भीतर फंसे हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि कर्मचारी और मेहमान सुरक्षित हैं और उनके पास भोजन व पानी है। 

Web Title: Taiwan Earthquake viral Video Dog Senses Before it Happens alerting residents in a house

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे