जब पिछले महीने जुलाई में अपनी बीमारी की खबरों को सुषमा स्वराज ने बताया था अफवाह, प्रशंसकों के लिए ट्वीट कर लिखी थी ये बात

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 7, 2019 11:15 AM2019-08-07T11:15:37+5:302019-08-07T11:24:03+5:30

सुषमा स्वराज का निधन: सुषमा स्वराज का 67 साल की उम्र में 6 अगस्त की रात को दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हुआ। दुनियाभर की हस्तियों ने दिवंगत पूर्व विदेश मंत्री के निधन पर दुख जताया है। आज दोपहर 3 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Sushma Swaraj tweet There're rumors about my ill health, don't worry | जब पिछले महीने जुलाई में अपनी बीमारी की खबरों को सुषमा स्वराज ने बताया था अफवाह, प्रशंसकों के लिए ट्वीट कर लिखी थी ये बात

जब पिछले महीने जुलाई में अपनी बीमारी की खबरों को सुषमा स्वराज ने बताया था अफवाह, प्रशंसकों के लिए ट्वीट कर लिखी थी ये बात

Highlightsसुषमा स्वराज स्वास्थ्य कारणों से लोकसभा का चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था। इस बार वह मोदी सरकार का हिस्सा नहीं थीं। सुषमा स्वराज की छवि एक ऐसे विदेश मंत्री के रूप में बन गई थी जो सोशल मीडिया के जरिए सूचना मिलते ही विदेश में फंसे किसी भारतीय की मदद के लिए तुरंत सक्रिय हो जाती थीं।

सुषमा स्वराज ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। 67 वर्षीय सुषमा स्वराज का 6 अगस्त की रात को दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हुआ। दुनियाभर की हस्तियों ने दिवंगत पूर्व विदेश मंत्री के निधन पर दुख जताया है। आज दोपहर 3 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। सुषमा स्वराज एक ऐसी महिला नेता थीं, जो अपने हाजिरजवाब के लिये जानी जाती थीं। सुषमा स्वराज बीजेपी की एक ऐसी हस्ती थीं जिन्होंने न सिर्फ एक प्रखर वक्ता के रूप में अपनी छवि बनाई, बल्कि उन्हें 'जन मंत्री' कहा जाता था। सुषमा स्वराज 67 साल की थीं। वर्ष 2016 में उनका गुर्दा प्रतिरोपण हुआ था और उन्होंने स्वास्थ्य कारणों से लोकसभा का चुनाव-2019 लड़ने से इनकार कर दिया था। इस बार वह मोदी सरकार का हिस्सा नहीं थीं। सुषमा के इस फैसले से उनके प्रशंसक दुखी थे तो कई उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंताएं भी जता रहे थे। 

वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती थीं। पिछले महीने जुलाई के शरुआती हफ्ते में उनकी तबीयत खराब की अफवाह उड़ी थी। जिसका उन्होंने सोशल मीडिया पर खंडन किया था। प्रशंसकों के लिए ट्वीट कर उन्होंने लिखा था कि वह बिल्कुल ठीक हैं।

10 जुलाई को सुषमा स्वराज ने अपनी बीमारी की अफवाहों पर ट्वीट किया था, ''आज के ट्वीट्स देख कर ऐसा लगता है की जैसे मेरे अस्वस्थ होने की अफवाह चल रही है। मैं सभी शुभचिंतकों को बताना चाहती हूँ की कृपया चिंता न करें। मैं बिलकुल ठीक हूँ।''

सुषमा स्वराज ने एक यूजर को रिप्लाई करते हुये ये भी लिखा था- दीक्षा, 'आप चिंता न करें। मैं बिल्कुल ठीक हूं।' 

सुषमा स्वराज का आखिरी ट्वीट 

अपने निधन से कुछ घंटे पहले सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर अनुच्छेद 370 को हटाए जाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट में लिखा, ''प्रधान मंत्री जी - आपका हार्दिक अभिनन्दन। मैं अपने जीवन में इस दिन को देखने की प्रतीक्षा कर रही थी।''

ये ट्वीट सुषमा स्वराज ने छह अगस्त को 7:23 PM पर किया था। इससे पहले सुषमा स्वराज ने पांच अगस्त को गृह मंत्री अमित शाह को आर्टिकल 370 पर भाषण के लिये बधाई  दी थी। उनके इस अंतिम ट्वीट के शब्दों ने उनके चाहने वाले और प्रशंसकों को दुख के साथ झकझोरकर रख दिया है।

Web Title: Sushma Swaraj tweet There're rumors about my ill health, don't worry

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे