सूर्यकुमार यादव ने पत्नी देविशा के साथ जीत का जश्न ऐसे किया सेलिब्रेट, विश्व कप ट्रॉफी को बीच में रखकर शेयर की तस्वीरें
By आकाश चौरसिया | Updated: June 30, 2024 16:42 IST2024-06-30T16:19:16+5:302024-06-30T16:42:16+5:30
T20 World Cup 2024: सूर्यकुमार यादव ने पत्नी देविशा शेट्टी के साथ विश्व कप जीतने के बाद कुछ खास तस्वीरें साझा कीं। इसके साथ दोनों ने ट्रॉफी को बीच में रखकर दिखा दिया कि इसका हर भारतीय के लिए क्या महत्व है और अब हमें उन फोटो को देखना चाहिए, जो इन्होंने शेयर की।

फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
T20 World Cup 2024: टी-20 विश्व कप जीत के बाद भारत के शानदार बल्लेबाज सूर्यकमार यादव और उनकी पत्नी देविशा शेट्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'इंस्टाग्राम' पर एक फोटो शेयर की है, जिसके बाद से यूजर्स के बीच यह फाफी तेजी से वायरल हो रही है। तस्वीर में पति और पत्नी विश्व कप के साथ नजर आएं और दोनों ने अपने पास रखा, साथ ही ट्रॉफी को साथ रखकर सोते हुए दिखे। ऐसी तस्वीरों को शेयर कर उन्होंने दिखा दिया कि हर एक भारतीय के लिए इस ट्रॉफी की क्या वैल्यू है और उसे किस तरह से भारतीय दिल से लगा के रखते हैं।
टी-20 विश्व कप 2024 को जीतने के लिए डेविड मिलर के द्वारा मारे गए छक्के को रोकते हुए सूर्याकुमार यादव ने जो कैच लपका, इससे वो देश में ही नहीं विश्व में ही प्रसिद्ध हो गए। साथ ही उनका यह कैच वाला वीडियो भी उतना ही वायरल हुआ, जिस तेजी के साथ सूर्याकुमार ने कैच किया था। मिलर के विकेट के बाद ही सारा मैच पलट गया और अंतत: भारत को मैच का रुख बदलने में मदद मिली।
दूसरी तरफ टीम के फील्डिंग कोच टी दिलीप ने इसे खेल बदलने वाला क्षण बताया क्योंकि जीत के बाद सूर्या कुमार यादव को भारतीय ड्रेसिंग रूम में सर्वश्रेष्ठ फील्डर के पदक से भी नवाजा गया।
कुलदीप को लेकर फील्डर कोच ने कहा
टी दिलीप ने टीम से विचार साझा करते हुए कहा, "कुलदीप यादव ने क्विंटन डी कॉक का महत्वपूर्ण कैच लिया, लेकिन सूर्याकुमार यादव का कैच शानदार था, यह खेल बदलने वाला क्षण था।"
बारबाडोस में टीम इंडिया का धमाका
भारत ने बोर्ड पर 7 विकेट पर 176 रन बनाए और फिर प्रोटियाज को 20 ओवर में 8 विकेट पर 169 रन पर रोककर 7 रन से जीत हासिल की। साल 2007 में उद्घाटन संस्करण में एमएस धोनी की टीम द्वारा ट्रॉफी पर हाथ रखने के बाद यह भारत की दूसरी टी20 विश्व कप जीत थी।