कोटा मेडिकल कॉलेज में स्टूडेंटस की रैगिंग, मुर्गा बनाया, थप्पड़ जड़े, जानें मामला

By वैशाली कुमारी | Published: July 21, 2021 08:00 PM2021-07-21T20:00:07+5:302021-07-21T20:00:07+5:30

वीडियो में सीनियर अपने जूनियर स्टूडेंटस को दो कतारों में खड़ा करके रैगिंग ले रहे हैं और सजा दे रहे हैं।

Students were ragged by seniors in Kota Medical College know the whole matter | कोटा मेडिकल कॉलेज में स्टूडेंटस की रैगिंग, मुर्गा बनाया, थप्पड़ जड़े, जानें मामला

कोटा मेडिकल कॉलेज में स्टूडेंटस की रैगिंग, मुर्गा बनाया, थप्पड़ जड़े, जानें मामला

Highlightsएक गार्ड ने बताया भी है कि उसने इस तरह का कुछ देखा थाइस मामले में एक-दो स्टूडेंटस के नाम सामने आए हैंलोकेशन कोटा मेडिकल कॉलेज की है

कोटाः राजस्थान में सोमवार को रैगिंग का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सोमवार दोपहर के बाद जमकर वायरल हो रहा है।

इसमें वीडियो के साथ टेक्स्ट मैटर भी वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लेकर यह भी दावा किया जा रहा हैं कि यह वीडियो कोटा मेडिकल कॉलेज का है। सोशल मीडिया के द्वारा वायरल हुए इस वीडियो ने कोटा मेडिकल कॉलेज और जिला प्रशासन में हड़कंप मचा दिया। इसे देखते हुए कलेक्टर उज्ज्वल राठौड़ ने तत्काल प्रभाव से मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. विजय सरदाना को जांच के निर्देश दिए हैं।

बात करें वीडियो कि तो वीडियो को किसी उंचाई वाले स्थान से छिपकर बनाया गया है। इस वीडियो में सीनियर अपने जूनियर स्टूडेंटस को दो कतारों में खड़ा करके रैगिंग ले रहे हैं और सजा दे रहे हैं।  वहीं, मेडिकल कॉलेज की यूनिफार्म किसी ने भी नहीं पहनी हुई है, मास्क में सिर्फ एक स्टूडेंटस नजर आ रहा है। कतारों में खड़ बाकी स्टूडेंटस बगैर मास्क के हैं।

ऐसे में महामारी एक्ट का उल्लंघन भी इस रैगिंग में हुआ है। वीडियो में कुछ स्टूडेंटस को मुर्गा बनाया गया है। सीनियर के सामने जूनियर स्टूडेंटस डरे सहमे हुए दिखाई दे रहे है। सूत्रो के मुताबिक जूनियर स्टूडेंटस को यहां थप्पड़ भी मारे गए हैं।

इधर, एंटी रैगिंग कानून कहता है कि जांच में दोषी पाए जाने पर तीन साल की सजा सश्रम कैद भी हो सकती है। आर्थिक दंड का भी प्रावधान है। वहीं रैगिंग के मामले में कार्रवाई न करने या मामले की अनदेखी करने पर कॉलेज प्रशासन के खिलाफ भी कार्रवाई होने और आर्थिक दंड का भी प्रावधान है।

वहीं एक रिर्पोट के अनुसार कलेक्टर उज्जवल राठौड़ ने कहा कि इस पूरे मामले की जांच करवाई जा रही है, मामला बेहद गंभीर है। इधर, मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल ने कहा कि कोटा मेडिकल कॉलेज की एंटी रैगिंग कमेटी को वीडियो की सच्चाई और मामले की गहराई से जांच के आदेश दे दिए हैं।

जांच डॉ. देवेंद्र विजय के नेतृत्व में की जा रही है। वीडियो में दिखाई दे रही लोकेशन कोटा मेडिकल कॉलेज जैसी दिख रही है, लेकिन इस बात का पता जांच के बाद चल पाएगा। वही इस मेडिकल कॉलेज के एंटी रैगिंग कमेटी के प्रभारी देवेंद्र विजय ने मीडिया से बातचीत के दौरन बताया कि एक दो दिन में जांच कम्पलीट कर ली जाएगी।

प्रिंसिपल के आदेश पर वे खुद, डॉ. प्रतिमा जासवाल और डॉ. एलएन शर्मा जांच कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होनें यह भी कहा कि वीडियो आज मतलब सोमवार को ही बना है, लोकेशन कोटा मेडिकल कॉलेज की है। कॉलेज में तैनात सिक्योरिटी गार्ड से पूछताछ की गई है। एक गार्ड ने बताया भी है कि उसने इस तरह का कुछ देखा था। वहीं इस मामले में एक-दो स्टूडेंटस के नाम सामने आए हैं, उनसे पूछताछ की गई हैं। 

Web Title: Students were ragged by seniors in Kota Medical College know the whole matter

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे