ठळक मुद्देVIRAL: कुत्तों के झुंड का आतंक, 8 साल के बच्चे को नोच डाला, देखें वायरल वीडियो
Udaipur Dog Attack Video: उदयपुर के फतहपुरा से रूह कंपा देने वाली वीडियो सामने आई है। यहां एक 8 साल के मासूम बच्चे पर आवारा कुतों के झुंड ने हमला कर दिया, हमला भी इनता खौफनाक था की लोग देखते रहे मगर डर के मारे बच्चे को बचाने नहीं आए। वीडियो में बच्चा चिल्ला रहा है बचाओ-बचाओ मगर कुत्तों ने रहम नहीं किया, इसके बाद कुत्तों ने मासूम बच्चे को घसीटा और जमकर नोचा। वीडियो के आखिर में बच्चा वहां से भागा मगर कुत्ते फिर उसके पीछे दौड़े। खबर के अनुसार बच्चा बहुत घायल हो गया है और उसने हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।