इस मकड़ी से हो जाएं सावधान, आपके लिए है घातक, देखें चौंका देने वाला यह मकड़ी का जाल

By गुणातीत ओझा | Published: October 6, 2020 05:27 PM2020-10-06T17:27:45+5:302020-10-06T17:27:45+5:30

अमेरिका के मिसौरी में वन विभाग को ऐसा मकड़ी का जाल मिला है, जिसे देखने बड़े पैमाने पर स्थानीय लोग पहुंचे हैं।

spiderweb found in forest it looks big enough to catch humans | इस मकड़ी से हो जाएं सावधान, आपके लिए है घातक, देखें चौंका देने वाला यह मकड़ी का जाल

अमेरिका के मिसौरी जंगल में मिला बहुत बड़ा मकड़ी का जाला।

Highlightsअमेरिका के मिसौरी राज्य में स्थित एक जंगल इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है।इस जंगल के अंदर एक विशाल मकड़ी का जाल मिलने से लोग हतप्रभ हैं।

अमेरिका के मिसौरी राज्य में स्थित एक जंगल इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। इस जंगल के अंदर एक विशाल मकड़ी का जाल मिलने से लोग हतप्रभ हैं। कुछ लोगों का कहना है कि यह इंसान को फंसाने के लिए भी काफी है। मिसौरी के संरक्षण विभाग के एक कर्मचारी ने हाल ही में स्प्रिंगफील्ड में इस मकड़ी के जाल के जाल देखा और इसकी फोटो खींच ली, जिसे विभाग ने पिछले सप्ताह फेसबुक पर शेयर किया था। फोटो ने बहुत से लोगों को विचलित कर दिया है।

मिसौरी डिपार्टमेंट ऑफ कंजर्वेशन ने फेसबुक पर तस्वीर साझा करते हुए कहा कि राज्य में ऑर्ब वीवर मकड़ियां आम हैं। उनके जाले गर्मियों में सबसे अधिक देखने को मिलते हैं, जब जाले और वयस्क अपने सबसे बड़े आकार तक पहुंच जाते हैं, तब यह डिनर प्लेट से भी बड़ दिखाई देते हैं।

विभाग की वेबसाइट के अनुसार, ऑर्ब वीबर मकड़ियों को स्पॉटेड ऑर्ब वीवर्स या बार्न स्पाइडर के रूप में भी जाना जाता है। ये बड़े और बालों वाली मकड़ियां इंसानों के लिए हानिरहित हैं और अपने बड़े जाले के लिए जानी जाती हैं। 

वहीं, अमेरिका के कई पर्यावरणविदों का यह भी कहना है कि इस मकड़ी से सावधान रहना चाहिए। ये आपके बागीचे और घर के आसपास भी जाल बुन सकती हैं, जिसमें फंसकर किसी छोटे बच्चे को गंभीर नुकसान पहुंच सकता है। मिसौरी रीजन में ऑर्ब-वेइंग मकड़ियों की कई प्रजातियां हैं, इन सभी को स्पॉटेड ऑर्बवर्स कहा जाता है। इनमें से कुछ के बीच भेद कर पाना कई विशेषज्ञों के लिए भी आसान नहीं होता है। इस मकड़ी की लंबाई आम तौर पर एक इंच से कम ही होती है।

Web Title: spiderweb found in forest it looks big enough to catch humans

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे