न्यूज कवर करने गई एक महिला पत्रकार की लॉटरी लग गई और उसी दौरान उसने स्टूडियो के अपने साथी एंकर्स को कहा- कल काम पर नहीं आऊंगी। सोशल मीडिया पर महिला पत्रकार का यह वीडियो वायरल हो रहा है।
बेहद दिलचस्प यह मामला स्पेन का है। इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, स्पेन के सरकारी समाचार चैनल आपटीवीई में बतौर पत्रकार काम करने वाली नतालिया एस्कुडेरो लॉटरी संबंधी कवरेज करने गई थीं। उसी वक्त लॉटरी के विजेता के नाम की घोषणा हुई।
नतालिया ने भी लॉटरी का टिकट खरीद रखा था। उनका नाम विजेता के तौर पर जब उन्हें सुनाई दिया तो बीच रिपोर्टिंग में ही वह खुशी के मारे उछल पड़ीं।
नतालिया लॉटरी लगने के कारण इतनी उत्साहित हो गईं कि भूल गई कि उस वक्त बड़ी ताताद में दर्शक उन्हें देख रहे हैं। नतालिया ने टीवी पर अपने साथी एंकर्स से फौरन कहा, ''मैं कल काम पर नहीं आऊंगी! नतालिया कल काम नहीं करेगी।'' नतालिया स्थानीय भाषा में यह कहती हुई वायरल वीडियो में दिखाई दे रही हैं। वीडियो में वह खुशी के मारे चिल्लाते हुए दिख रही हैं।
इस सबके बीच अचानक कहानी में मजेदार ट्विस्ट आ गया। कुछ ही देर में पता चला कि नतालिया ने लॉटरी का कुछ हिस्सा ही जीता है।
लॉटरी के लिए सबसे बड़ी रकम 2.24 बिलियन यूरो रखी गई थी, जिसमें से नतालिया के हिस्से में महज 5000 यूरो आए।
नतालिया ने लॉटरी की इस रकम को जीतने पर जिस तरह से उत्साह दिखाया, उसे लेकर कई दर्शकों ने शिकायत की कि रिपोर्टर के अति उत्साह के कारण वे ठगे महसूस कर रहे हैं। इस पर नतालिया ने सबसे माफी मांगी। बीबीसी न्यूज के मुताबिक, नतालिया ने कहा कि इस भावुक बर्ताव के कारण उन्हें खेद है।
देखें वीडियो-
नतालिया ने बाद में ट्विटर पर हो रही आलोचना का भी जवाब दिया। उन्होंने कहा कि हाल में निजी कारणों से मुश्किल भरा वक्त देखा लेकिन पेशेवर पत्रकार के तौर पर उनके 25 वर्षों में उन्होंने साफगोई से काम जारी रखा अपने कठोर और सिद्ध किए गए काम पर गर्व करती हैं।
हालांकि, वह अपने दावे पर अडिग रहीं और अगले दिन काम पर न जाकर वह लॉटरी की छोटी रकम को लेकर जश्न मनाने के लिए छुट्टी पप चली गईं।