'और करो वीडियो Dislike', PUBG समेत 118 और चीनी मोबाइल एप्स बैन होने पर सोशल मीडिया पर मीम्स की भरमार

By स्वाति सिंह | Published: September 2, 2020 06:06 PM2020-09-02T18:06:04+5:302020-09-02T18:06:04+5:30

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने धारा 69ए के तहत इन मोबाइल ऐप्स पर बैन लगाने का फैसला किया है।

Social media reactions over 118 including PUBG and Chinese mobile apps banned | 'और करो वीडियो Dislike', PUBG समेत 118 और चीनी मोबाइल एप्स बैन होने पर सोशल मीडिया पर मीम्स की भरमार

आईटी मंत्रालय ने कई शिकायतें मिलने के बाद बैन लगाने का यह फैसला लिया है।

Highlightsमोदी सरकार ने चीन पर शिंकजा कसते हुए कई PUBG समेत 118 चीनी एप्स पर प्रतिबंध लगाए एप्स के बैन होने बाद ही सोशल मीडिया पर PUBG ट्रेंड होने लगा।

नई दिल्ली: मोदी सरकार ने चीन पर शिंकजा कसते हुए कई PUBG समेत 118 चीनी एप्स पर प्रतिबंध लगाए हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने धारा 69ए के तहत इन मोबाइल ऐप्स पर बैन लगाने का फैसला किया है। मंत्रालय ने कई शिकायतें मिलने के बाद बैन लगाने का यह फैसला लिया है। जारी बयान में कहा गया है कि ये ऐप राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा थे।

एप्स के बैन होने बाद ही सोशल मीडिया पर PUBG ट्रेंड होने लगा। लोगों ने इसपर तरह-तरह के मीम शेयर किए। इससे पहले भी मोदी सरकार ने 59 ऐप को बैन किया था जिसमें लोकप्रिय ऐप  TikTok भी शामिल था। बाद में सरकार ने 47 और ऐप को बैन किया था।

 

Web Title: Social media reactions over 118 including PUBG and Chinese mobile apps banned

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे