ठळक मुद्देVIDEO: सोते युवक के ऊपर रेंगता रहा सांप, डसने से हुई मौत, देखें वायरल वीडियो
Snake Bite Video: उत्तर प्रदेश के बागपत से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, यहां एक सोते हुए युवक के ऊपर सांप रेंगता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो रेस्टोरेंट के कमरे का बताया जा रहा है यहां युवक चादर ओढ़कर सो रहा होता है और अचानक वहां सांप आ जाता है। सांप के डसने से शख्स की आंख खुलती है वो वहां से भागने लगता है, आनन-फानन में शख्स को अस्पताल ले जाया जाता है। खबरों के मुताबिक बताया जा रहा है की सांप के डसने से युवक की मौत हो जाती है।