वीडियो: मक्का में शख्स के साथ काबे का तवाफ करती दिखी छोटी चिड़िया, बिना हिले सिर पर बैठे लगा रही थी चक्कर

By आजाद खान | Published: April 4, 2023 11:16 AM2023-04-04T11:16:10+5:302023-04-04T11:28:37+5:30

वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया के कई यूजर्स द्वारा यह कमेंट्स किया गया है कि चिड़िया को आखिरकार असली घोसला मिल ही गया।

small bird seen circling the Kaaba with a man on his head in Mecca viral video | वीडियो: मक्का में शख्स के साथ काबे का तवाफ करती दिखी छोटी चिड़िया, बिना हिले सिर पर बैठे लगा रही थी चक्कर

फोटो सोर्स: Twitter @Alhamdhulillaah

Highlightsसोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक चिड़िया को एक शख्स के सिर पर बैठे हुए देखा गया है। यह चिड़िया शख्स के सिर पर उस वक्त बैठी है जब वह काबे का तवाफ कर रहा है।

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें एक छोटी सी चिड़िया एक शख्स के सिर पर बैठ कर मक्का में तवाफ (Tawaf) कर रही है। वीडियो को एक यूजर द्वारा शेयर किया गया है जिसमें यह देखा गया है कि कैसे एक चिड़िया बिना हीले वहीं बैठी हुई है और शख्स काबे के मस्जिद का तवाफ कर रहा है। 

बता दें कि जो तीर्थयात्री सऊदी अरब के मक्के में हज या उमराह करने जाते है उन्हें रीत के अनुसार, काबे के मस्जिद का तवाफ करना होता है। ऐसे में पवित्र काबा की सात बार विपरीत दिशा में परिक्रमा की जाते है जिसे तवाफ कहते है। 

वीडियो में क्या दिखा

वायरल हो रहे इस वीडियो में यह देखा गया है कि एक शख्स पवित्र काबे का तवाफ कर रहा और उसके सिर पर एक चिड़िया बैठी हुई है। इस शख्स के साथ वहां और भी लोग मौजूद है जो काबे का तवाफ कर रहे है। ऐसे में तवाफ़ करते हुए शख्स आगे चल रहा है और चिड़िया अपनी जगह से हील नहीं रही है और वहीं बैठी हुई है। 

इस दौरान वीडियो बना रहे एक दूसरे शख्स द्वारा जिसके सिर पर चिड़िया बैठी हुई है उससे कुछ पूछता है और जबाव में वह शख्स कुछ कहता भी है। वीडियो में यह भी देखा गया है कि चिड़िया न केवल उस शख्स के सिर पर बैठी हुई है बल्कि वहां से वह आवाज भी निकाल रही है। 

सोशल मीडिया यूजर्स ने दिए अलग-अलग रिएक्शन्स

इस वीडियो को ट्विटर यूजर @Alhamdhulillaah द्वारा शेयर किया गया है। ऐसे में जब से इस वीडियो को शेयर किया गया है तब से इसे एक लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है और इसे 12900 लाइक्स मिलें है। इस वीडियो को शेयर करते हुए यूजर ने कैप्शन में लिखा है कि इसके साथ एक छोटी चिड़िया भी तवाफ में शामिल हुई। 

ऐसे में इस छोटे से क्लिप को देख सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पर अलग-अलग रिएक्शन्स दिया है। कुछ यूजर्स ने चिड़िया के लिए इस पल को खास बताया है तो कुछ ने कहा है कि आखिरकार चिड़िया को अपना सही घोसला मिल ही गया। एक और यूजर्स ने कुछ इस्लामिक मंत्र लिखा है जिसमें यह कहा गया है कि अल्लाह तुम्हारा चेहरा और दौलत नहीं देखता है, बल्कि वह तुम्हारे दिल और कर्म को देखता है। 
 

Web Title: small bird seen circling the Kaaba with a man on his head in Mecca viral video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे