VIDEO: कुर्सी पर बैठे रहे दरोगा, सामने नाचती रही ऑर्केस्ट्रा डांसर; वीडियो वायरल होते ही सब-इंस्पेक्टर सस्पेंड

By अंजली चौहान | Updated: May 31, 2025 13:17 IST2025-05-31T13:14:39+5:302025-05-31T13:17:39+5:30

Siwan Video: बिहार के सीवान जिले से वायरल हुए एक वीडियो में दो पुलिसकर्मी एक शादी समारोह के दौरान ऑर्केस्ट्रा कलाकारों के साथ नाचते हुए नज़र आए, जिसके बाद जिला पुलिस प्रमुख ने तुरंत अनुशासनात्मक कार्रवाई की। यह घटना जीरादेई पुलिस स्टेशन के अंतर्गत नारायणपुर गाँव में हुई।

Siwan Cops Caught with Orchestra dancer Performers at Wedding in Bihar Suspends Sub-Inspector Video Viral | VIDEO: कुर्सी पर बैठे रहे दरोगा, सामने नाचती रही ऑर्केस्ट्रा डांसर; वीडियो वायरल होते ही सब-इंस्पेक्टर सस्पेंड

VIDEO: कुर्सी पर बैठे रहे दरोगा, सामने नाचती रही ऑर्केस्ट्रा डांसर; वीडियो वायरल होते ही सब-इंस्पेक्टर सस्पेंड

Siwan Video: बिहार पुलिस जवान की एक चौंकाने वाली करतूत सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस वीडियो की सोशल मीडिया पर कड़ी आलोचना हो रही है। बताया जा रहा है कि सीवान जिले का है जहां दो पुलिसकर्मी एक शादी समारोह में ऑर्केस्ट्रा कलाकारों के साथ नजर आए। जिसके बाद जिला पुलिस प्रमुख ने त्वरित अनुशासनात्मक कार्रवाई की। घटना जीरादेई थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव में हुई।

जहां पुलिसकर्मी के सामने महिला डांसर डांस कर रही है और पुलिसवाले उसका आनंद ले रहे हैं।

सीवान के एसपी अमितेश कुमार के मुताबिक 10 मई 2025 को सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में साफ तौर पर डायल 112 के दो वर्दीधारी कर्मी - सब-इंस्पेक्टर विनोद कुमार और ड्राइवर रूपेश कुमार सिंह - महिला कलाकारों के साथ डांस करते नजर आए। 

अनुमंडल पुलिस अधिकारी (सदर) के नेतृत्व में की गई जांच में पता चला कि दोनों 8 मई को ड्यूटी से अनुपस्थित थे और अनाधिकृत रूप से ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम में शामिल हुए थे।

इस कृत्य को कर्तव्य का गंभीर उल्लंघन, अनुशासनहीनता और आदेशों की अवहेलना करार देते हुए एसपी कुमार ने विनोद कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया और उन्हें निर्वाह भत्ते पर रखा।

Web Title: Siwan Cops Caught with Orchestra dancer Performers at Wedding in Bihar Suspends Sub-Inspector Video Viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे