VIDEO: 'ये 150 रु में और इन्हें आप बस 500 में..', जयपुर में युवक ने विदेशी महिलाओं के लगाए रेट, यूजर्स का फूटा गुस्सा
By आकाश चौरसिया | Updated: June 23, 2024 14:55 IST2024-06-23T13:46:17+5:302024-06-23T14:55:43+5:30
इंस्टाग्राम पर शेयर करने वाले युवक की रील्स अब सोशल मीडिया पर यूजर्स के बीच चर्चा का विषय बन गई है। इसके साथ ही अब गुरु नाम के यूजर की पोस्ट को लेकर कई लोग जयपुर पुलिस से एक्शन लेने की बात कह रहे हैं।

फोटो क्रेडिट- एक्स
नई दिल्ली: राजस्थान के जयपुर से चौंकाने और शर्मिंदा कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक को विदेशी टूरिस्टों के साथ मस्ती तो करते ही देखा गया। लेकिन उसने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'इंस्टाग्राम' पर रील्स शेयर करने के चक्कर में विदेशी महिलाओं के रेट की बात कर दी। इसके बाद तो सोशल मीडिया यूजर्स का गुस्सा सातवें आसमान पर था, जिसके चलते अब कई यूजर्स ने जयपुर पुलिस से इस पर सख्त कदम उठाने की मांग की है।
हालांकि, कथित आरोपी का नाम @guru__brand0000 से उसका अकाउंट है और जहां उसने विदेशी सैलानियों के साथ छेड़छाड़ करते हुई कई रील्स इंस्टाग्राम पर अपडेट की। सोशल मीडिया पर अपडेट की गई रील्स में तो वो कुछ महिला पर्यटकों से बेहद बदतमीजी करता हुआ भी नजर आ रहा है।
Guys like these are the reason why international tourists have bad experience in India. @jaipur_police should arrest this guy for harassing tourists and teach him basic civic sense and the meaning of Atithi Devo Bhava. pic.twitter.com/I59AymLtHQ
— Madhur Singh (@ThePlacardGuy) June 22, 2024
इस मामले को एक 'एक्स' यूजर ने उजागर किया, जिसने वीडियो साझा करते हुए कहा, "इन जैसे लोगों के कारण ही अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को भारत में खराब अनुभव होता है। साथ ही जयपुर पुलिस को टैग करते हुए कहा, इसे इसके द्वारा किए गए कृत्य के तहत तुरंत गिरफ्तार करना चाहिए और उसे बुनियादी नागरिक भावना और इसका अर्थ सिखाना चाहिए। साथ ही भारतीय संस्कृति पर प्रकाश डालते हुए लिखा अतिथि देवो भव।”
सामने आए वीडियो में 'गुरु' नाम के युवक को चार महिला पर्यटकों के पास जाते और बेशर्मी से उनकी कीमत लगाते हुए देखा जा सकता है। उस युवक ने रील्स को शेयर करने के साथ कहा, "दोस्तों, ये महिलाएं आपको 150 रुपये में मिल जाएंगी।" अलग-अलग महिलाओं की ओर इशारा करते हुए उसने आगे कहा, "वह 150 रुपये में उपलब्ध है, ये 200 रुपये में उपलब्ध है, आप उसे 500 रुपये में पा सकते हैं और यह 300 रुपये में है।" वीडियो से साफ है कि महिलाओं को नहीं पता कि गुरु क्या कह रहे हैं और वे लगातार गुरु के कैमरे की तरफ हाथ हिलाती रहीं।
जबतक ऐसे असामाजिक तत्व जयपुर में हैं,
— Prof. Sudhanshu Trivedi (@Sudanshutrivedi) June 23, 2024
तब तक देश के सबसे चर्चित टूरिस्ट प्लेस जयपुर क्या
कोई भी टूरिस्ट प्लेस सुरक्षित नहीं है।
ऐसे लोगों के कारण ही अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों को
भारत में बुरा अनुभव करना पड़ता है 😳😳@jaipur_police को पर्यटकों को परेशान करने के लिए इस आदमी को… pic.twitter.com/XGi7pjyC2d
ऐसे ही एक अन्य वीडियो में गुरु एक पुरुष और महिला के साथ अपना वीडियो बनाकर एक पर्यटक जोड़े को परेशान करते नजर आ रहे हैं। "दोस्तों, वह मेरी पत्नी है," उसने महिला के बगल में चलते हुए कहा। उस आदमी की ओर बढ़ते हुए गुरु ने कहा, "यह मेरा जीजा है। तुम लोगों को यह कैसा लगता है? मेरा जीजा।"
वीडियो पर भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी ने भी पोस्ट करते हुए लिखा, जबतक ऐसे असामाजिक तत्व जयपुर में हैं, तब तक देश के सबसे चर्चित टूरिस्ट प्लेस जयपुर क्या कोई भी टूरिस्ट प्लेस सुरक्षित नहीं है। ऐसे लोगों के कारण ही अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों को भारत में बुरा अनुभव करना पड़ता है। साथ ही उन्होंने भी जयपुर पुलिस को टैग करते हुए कहा, 'पर्यटकों को परेशान करने के लिए इस आदमी को गिरफ्तार करना चाहिए और उसे बुनियादी नागरिक भावना और अतिथि देवो भव का अर्थ जरूर सिखाना चाहिए'।
उनके इंटाग्राम प्रोफाइल पर एक नजर डालने से पता चलता है कि गुरु काफी समय से इंटाग्राम रील्स के लिए जयपुर में पर्यटकों को परेशान कर रहे हैं। अक्सर गुरु अपना कैमरा फेंकता और उनके साथ खुद को रिकॉर्ड करते हुए देखा जाता है। इतना ही नहीं, उसने रील्स भी पोस्ट कीं जिनमें वह बाइक स्टंट करता है।
एक्स पर सोशल मीडिया यूजर्स ने गुरु के वीडियो के नीचे जयपुर पुलिस को टैग किया और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की। कई यूजर्स का मानना था कि युवक ने पर्यटकों को परेशान कर जयपुर का नाम खराब किया है। इस बीच, जयपुर पुलिस ने कहा, ''सर, उपरोक्त मामले में उचित कानूनी कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है।''