शशि थरूर ने सद्गुरु को दिया जवाब, कहा-'जहां यूपी पुलिस लोगों की हत्या करती हो, वहां भी कोई इन्वेस्ट नहीं करेगा'

By पल्लवी कुमारी | Published: January 24, 2020 09:51 AM2020-01-24T09:51:41+5:302020-01-24T09:51:41+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के समर्थन में अभियान का प्रसार करने के लिए 30 दिसंबर को सद्‌गुरु का एक वीडियो शेयर किया था। जिसको लेकर काफी विवाद हुआ था।

Shashi Tharoor reply to sadhguru over his caa comments No One Invests Where Buses Burn | शशि थरूर ने सद्गुरु को दिया जवाब, कहा-'जहां यूपी पुलिस लोगों की हत्या करती हो, वहां भी कोई इन्वेस्ट नहीं करेगा'

शशि थरूर (फाइल फोटो)

Highlightsशशि थरूर के इस बयान पर फिलहाल यूपी पुलिस या सद्‌गुरु की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।शशि थरूर ने यूपी पुलिस और सद्‌गुरु दोनों को ही अपने ट्वीट में टैग किया है। 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने आध्यात्मिक गुरु सद्‌गुरु जग्गी वासुदेव के एक बयान का जवाब देते हुए ट्वीट किया है। शशि थरूर ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल 23 जनवरी को ट्वीट करते हुए लिखा, 'हां सद्गुरु, और कोई भी वैसी जगह पर निवेश नहीं करना चाहेगा, जहां की सरकार धर्म के आधार पर लोगों को सामाजिक तौर पर बांटने का प्रचार-प्रसार करती हो। वहां भी नहीं, जहां उत्तर प्रदेश की पुलिस लोगों के साथ बर्बरता करती हो, उन्हें जेल में रखती हो और लोगों की हत्या भी करती हो, सिर्फ बसें ही नहीं।' शशि थरूर ने अपने ट्वीट में यूपी पुलिस को टैग किया है। 

जानिए  शशि थरूर ने सद्‌गुरु के किस बयान पर किया ट्वीट 

सद्गुरु ने दावोस में एक मीडिया चैनेल से नागरिकता संशोधित कानून (CAA) को लेकर भारत में हो रहे विरोध पर कहा था, 'कोई भी उस जगह पर निवेश नहीं करेगा या करना चाहता है, जहां की सड़कों पर बसें जल रही हो तो वहां के लोगों की छवी भी वैसी ही बन जाती है। हालांकि ये बात उतनी भी बड़ी नहीं है लेकिन मैं बात कर रहा हूं तो पूरे देश के बारे में कर रहा हूं... देश के कुछ हिस्सों में ऐसा हो रहा है। एक राष्ट्र के तौर पर हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम दुनिया के सामने अपनी छवि खराब ना होने दें।'

सद्‌गुरु के इसी बयान पर शशि थरूर ने पलटवार किया है। हालांकि शशि थरूर के इस बयान पर फिलहाल यूपी पुलिस या सद्‌गुरु की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। शशि थरूर ने यूपी पुलिस और सद्‌गुरु दोनों को ही अपने ट्वीट में टैग किया है। 

CAA को लेकर पहले भी सद्‌गुरु रह चुके हैं चर्चाओं में 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के समर्थन में अभियान का प्रसार करने के लिए 30 दिसंबर को सद्‌गुरु का एक वीडियो शेयर किया था। पीएम मोदी ने जो वीडियो शेयर किया था, उसमें दिख रहा है कि सद्‌गुरु से एक कार्यक्रम के दौरान CAA- NRC पर उनकी राय पूछी गई तो उन्होंने कहा कि उनकी राय में सीएए को बहुत पहले लागू किया जाना चाहिए था और NRC को लेकर अल्पसंख्यकों में झूठ फैलाया जा रहा है। जिसको लेकर काफी विवाद भी हुआ था।  

Web Title: Shashi Tharoor reply to sadhguru over his caa comments No One Invests Where Buses Burn

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे