'पठान' देखने के लिए बांग्लादेश से भारत आया परिवार, थिएटर मालिक ने किया ट्वीट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 4, 2023 01:41 PM2023-02-04T13:41:29+5:302023-02-04T14:26:53+5:30

'पठान' को थिएटर में देखने के लिए एक परिवार ढाका (बांग्लादेश) से अगरतला (त्रिपुरा) पहुंचा। सिनेमा हॉल के मालिक ने एक स्क्रीनशॉट ट्वीट किया- "यह बहुत अच्छी बात है। लोग पठान देखने के लिए बांग्लादेश से भारत आ रहे हैं। रूपसी सिनेमा, अगरतला त्रिपुरा आने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।"

Shah rukh fans travel from Bangladesh to India to watch Pathaan in theaters | 'पठान' देखने के लिए बांग्लादेश से भारत आया परिवार, थिएटर मालिक ने किया ट्वीट

'पठान' देखने के लिए बांग्लादेश से भारत आया परिवार, थिएटर मालिक ने किया ट्वीट

Highlights 'पठान' को थिएटर में देखने के लिए एक परिवार ढाका (बांग्लादेश) से अगरतला (त्रिपुरा) पहुंचा। अगरतला में एक सिनेमा हॉल के मालिक सतदीप साहा ने प्रशंसकों के थिएटर जाने का एक स्क्रीनशॉट साझा किया। जवाब में फैन ने कहा, भारत से हूं, बांग्लादेश में परिवार के साथ रहता हूं।

त्रिपुराः शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की 'पठान' का क्रेज भारत के बाहर भी बना हुआ है। 25 जनवरी को रिलीज हुई इस फिल्म ने कमाई के मामले में रिकॉर्ड कायम कर लिए हैं। फिल्म को लेकर दीवानगी भी फैंस के सिर चढ़कर बोल रही है। कोई पूरा थिएटर ही बुक कर रहा है, तो कोई सिनेमा हॉल के अंदर पटाखे छोड़ रहा है। 

इस बीच दीवानगी का एक ऐसा ही मामला सामने आया है। खबर है कि 'पठान' को थिएटर में देखने के लिए एक परिवार ढाका (बांग्लादेश) से अगरतला (त्रिपुरा) पहुंचा। सिनेमा हॉल के मालिक ने एक स्क्रीनशॉट ट्वीट किया। जवाब में फैन ने कहा, "भारत से हूं। बांग्लादेश में परिवार के साथ रहता हूं। प्रशंसक ने कहा कि बांग्लादेश सरकार ने 'पठान' को रिलीज करने से इनकार कर दिया...तो हमने...नजदीकी भारतीय शहर जाने की योजना बनाई।"

गौरतलब है कि कुछ कानूनी मुद्दों की वजह से पठान बांग्लादेश  रिलीज नहीं की गई। रिपोर्ट के मुताबिक, कथित तौर पर दक्षिण एशियाई मुक्त व्यापार क्षेत्र (SAFTA) संधि के तहत कानूनों के कारण फिल्म को इसके विश्व प्रीमियर के दौरान बांग्लादेश में नहीं दिखाया जा सकता है।  अगरतला में एक सिनेमा हॉल के मालिक सतदीप साहा ने पठान देखने के लिए प्रशंसकों के थिएटर जाने का एक स्क्रीनशॉट साझा किया। उन्होंने ट्वीट किया, "यह बहुत अच्छी बात है। लोग पठान देखने के लिए बांग्लादेश से भारत आ रहे हैं। रूपसी सिनेमा, अगरतला त्रिपुरा आने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।"

बतातें चलें कि स्थानीय फिल्म उद्योग की रक्षा के लिए 1972 में देश की आजादी के बाद से बॉलीवुड द्वारा निर्मित फिल्मों को बांग्लादेश के सिनेमाघरों में प्रतिबंधित कर दिया गया था। हालांकि, कुछ साल पहले प्रतिबंध हटा लिया गया था।

शाहरुख की एक्शन-एंटरटेनर ने बॉक्स ऑफिस पर दुनियाभर में 700 करोड़ से ऊपर की कमाई कर चुकी है। फिल्म ने अपने पहले दिन ही ₹100 करोड़ से अधिक की कमाई के साथ दुनिया भर में हिंदी सिनेमा के लिए अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग दर्ज कर चुकी है।

Web Title: Shah rukh fans travel from Bangladesh to India to watch Pathaan in theaters

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे