सऊदी अरब: मक्का मस्जिद के पूर्व इमाम ने पहना पैंट और टी-शर्ट, लिया हार्ले डेविडसन बाएक का मजा, वीडियो वायरल हुआ तो मचा हंगामा

By आजाद खान | Published: July 20, 2022 02:27 PM2022-07-20T14:27:27+5:302022-07-20T14:58:10+5:30

सऊदी अरब के काबा के पूर्व इमाम शेख अदेल अल-कल्बानी के इस लुक को देख कर एक यूजर ने कहा, "सच कहूं तो मोटरसाइकिल चलाते हुए आपके परिधान उचित नहीं है। यह इस्लाम के अनुरूप नहीं है।"

Saudi Arabia Imam Sheikh Adel al-Kalbani Imam Mecca Masjid wore pants T-shirt enjoyed Harley Davidson bike video went viral | सऊदी अरब: मक्का मस्जिद के पूर्व इमाम ने पहना पैंट और टी-शर्ट, लिया हार्ले डेविडसन बाएक का मजा, वीडियो वायरल हुआ तो मचा हंगामा

सऊदी अरब: मक्का मस्जिद के पूर्व इमाम ने पहना पैंट और टी-शर्ट, लिया हार्ले डेविडसन बाएक का मजा, वीडियो वायरल हुआ तो मचा हंगामा

Highlightsमक्का मस्जिद के पूर्व इमाम शेख अदेल अल-कल्बानी का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में यह देखा गया है कि इमाम टी-शर्ट और हाफ जैकेट पहने मॉर्डन कपड़ों में नजर आ रहे है।वे इन कपड़ों में हार्ले डेविडसन पर बैठे दिखाई दिए है।

Imam Sheikh Adel al-Kalbani Viral Video:सऊदी अरब की ग्रैंड मक्का मस्जिद के पूर्व इमाम शेख अदेल अल-कल्बानी का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वह पैंट और टी-शर्ट पहने दुनिया की सबसे महंगी मोटरसाइकिल हार्ले डेविडसन पर बैठे हुए है। दरअसल, आम तौर पर ग्रैंड मक्का मस्जिद के इमाम इस तरीके के ड्रेस में नजर नहीं आते है और जब इनका मॉर्डन कपड़े वाले यह वीडियो वायरल हुआ तो इसको लेकर अरब जगत में हंगामा मच गया। लोग वीडियो पर अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे है जिसमें कई यूजर इमाम का सपोर्ट कर रहे है तो कई उनकी आलोचना करते हुए दिखाई दिए है। 

क्या है पूरा मामला

सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें इमाम शेख अदेल अल-कल्बानी सफेद टी-शर्ट और हाफ जैकेट पहनकर एक हार्ले डेविडसन के वाइक पर बैठे हुए है। वीडियो में यह भी देखा जा रहा है कि वह बाइक पर बैठकर उसका मजा ले रहे है और मुस्कुराते हुए विक्ट्री निशान को दिखा रहे हैं। कल्बानी के पहने हुए हाफ जैकेट पर अमेरिकी झंडे सहित और भी कई लोगो प्रिंट किए हुए दिखाई दे रहे है। 

आपको बता दें कि सऊदी अरब की ग्रैंड मक्का मस्जिद के इमाम आम तौर पर ऐसे खुलाआम इस तरीके के ड्रेस में नहीं निकलते है। वे अधिकतर अरबी ड्रेस झुब्बा में दिखाई देते है। ऐसे में उनके  पैंट और टी-शर्ट के पहनने पर लोगों द्वारा प्रतिक्रिया दी जा रही है। 

यही नहीं इमाम द्वारा दुनिया के सबसे महंगे बाइक में से एक हार्ले डेविडसन पर बैठने से भी यूजरों के अलग-अलग कमेन्ट्स आ रहे है। 

कुछ यूजर्स ने इमाम का किया सपोर्ट को कुछ ने की आलोचना

दरअसल, इस वीडियो को एक शख्स ने स्नैपचैट पर रिकॉर्ड किया था जो बाद में अन्य सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो को देख एक यूजर ने कहा क्या महान शख्स हैं। वहीं एक यूजर ने कहा कि इमाम ने कुछ लगत नहीं किया है। हम हमेशा इमाम को उनके ड्रेस में ही देखने के आदि हो गए है। हमें भी उन्हें अलग लुक में स्वीकार करना चाहिए। 

वहीं एक यूजर ने आलोचना करते हुए कहा, "शालीनता और सभ्यता से कोसों दूर।" एक और यूजर ने लिखा, "सच कहूं तो मोटरसाइकिल चलाते हुए आपके परिधान उचित नहीं है। यह इस्लाम के अनुरूप नहीं है।"

Web Title: Saudi Arabia Imam Sheikh Adel al-Kalbani Imam Mecca Masjid wore pants T-shirt enjoyed Harley Davidson bike video went viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे