सर्बानंद सोनोवाल की रैली में कड़ाके की ठंड में भी उतरवा दी बच्चे की काली जैकेट, वीडियो वायरल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 31, 2019 11:42 AM2019-01-31T11:42:40+5:302019-01-31T11:42:40+5:30

असम में मुख्यमंत्री के एक कार्यक्रम में शामिल होने आई एक मां को सुरक्षा बलों के आदेश पर ठंड के बावजूद अपने तीन वर्षीय रोते बच्चे की काली जैकेट उतारनी पड़ी।

Sarbananda Sonoal rally black jacket remove child video viral | सर्बानंद सोनोवाल की रैली में कड़ाके की ठंड में भी उतरवा दी बच्चे की काली जैकेट, वीडियो वायरल

सर्बानंद सोनोवाल की रैली में कड़ाके की ठंड में भी उतरवा दी बच्चे की काली जैकेट, वीडियो वायरल

गुवाहाटी, 30 जनवरीः असम में मुख्यमंत्री के एक कार्यक्रम में शामिल होने आई एक मां को सुरक्षा बलों के आदेश पर ठंड के बावजूद अपने तीन वर्षीय रोते बच्चे की काली जैकेट उतारनी पड़ी। बिश्वनाथ जिले में मंगलवार की सुबह मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल के कार्यक्रम में भाग लेने आई मां और बच्चे का वह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसमें मां अपने रोते हुए बच्चे की जैकेट उतार रही है। 

असम के स्थानीय टीवी चैनलों ने भी इसे प्रसारित किया है। इस घटना की कड़ी आलोचना होने के बाद मुख्यमंत्री ने मामले की पुलिस जांच के आदेश दिए हैं। नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ असम में व्यापक प्रदर्शन हो रहे हैं।

स्थानीय लोगों ने विधेयक के खिलाफ जारी प्रदर्शनों के बीच पिछले कुछ सप्ताह में मुख्यमंत्री, मंत्रियों और वरिष्ठ भाजपा नेताओं को काले झंडे दिखाए जाने का जिक्र करते हुए कहा, पुलिसकर्मियों को काले रंग से डर लगने लगा है। उन्होंने एक बच्चे को भी ठंड में काली जैकेट उतारने पर मजबूर किया।

उन्हें डर है कि काले कपड़े प्रदर्शन करने का जरिया हो सकते हैं। गुवाहाटी में गणतंत्र दिवस समारोह में असम पुलिस के सुरक्षा कर्मियों ने प्रत्येक व्यक्ति से पूछा था कि कहीं उनके पास काले रंग का रूमाल तो नहीं है। सुरक्षा द्वार के पास काले कपड़ों, रूमाल, स्कार्फ, शॉल, स्वेटरों का ढेर लगा था।

Web Title: Sarbananda Sonoal rally black jacket remove child video viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे