वाराणसी मंदिर में दो लड़कियों ने रचाई आपस में शादी, सोशल मीडिया पर बना चर्चा का विषय

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 4, 2019 01:30 PM2019-07-04T13:30:14+5:302019-07-04T13:30:14+5:30

वाराणसी में समलैंगिक विवाह: शादी करने वाली दोनों लड़कियां मौसेरी बहनें हैं। दोनों लड़कियों का कहना है कि वो दोनों बहुत अच्छी दोस्त हैं और पूरी जिंदगी साथ में बिताना चाहती हैं।

Same-sex marriage Two girls marry each other at Varanasi temple social media shock | वाराणसी मंदिर में दो लड़कियों ने रचाई आपस में शादी, सोशल मीडिया पर बना चर्चा का विषय

वाराणसी मंदिर में दो लड़कियों ने रचाई आपस में शादी, सोशल मीडिया पर बना चर्चा का विषय

Highlightsदोनों लड़कियों के मुताबिक, ये दोनों कानपुर से वाराणसी शादी के लिए आई हैं। शादी करने के लिए ये दोनों लड़कियां जींस और टी-शर्ट में आई थी और जयमाला और मंत्रों के वक्त इन्होंने सिर पर चुनरी रख शादी के नियमों को पूरा किया।

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में मंगलवार (2 जुलाई) को दो लड़कियों ने आपस में शादी कर ली है। दोनों लड़कियां मौसेरी बहने हैं। इन दोनों लड़कियों ने वाराणसी के रोहनियां इलाके के हनुमान मंदिर में मंगलवार दोपहर तकरीबन एक बजे शादी की है। ये घटना सोशल मीडिया  पर ये चर्चा का विषय बना हुआ है। शादी करने के लिए ये दोनों लड़कियां जींस और टी-शर्ट में आईं थी और जयमाला और मंत्रों के वक्त इन्होंने सिर पर चुनरी रख शादी के नियमों को पूरा किया। उसके बाद मंदिर से ऑटो रिक्शा लेकर वो साथ में चली गईं। 

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक रोहनियां इलाके के हनुमान मंदिर में मंगलवार दोपहर तकरीबन एक बजे ये दोनों लड़कियां पहले मंदिर में आईं और कुछ देर घूमती रहीं। इसके बाद दोनों ने मंदिर के पुजारी गोपाल जी को अपनी शादी करवाने के लिए कहा। हालांकि पुजारी ने पहले तो इसके लिए तैयार नहीं हुए। लेकिन बाद में लड़कियों द्वारा दबाव बनाने के बाद उन्होंने हामी भर दी। 

दोनों लड़कियों के मुताबिक, ये दोनों कानपुर से वाराणसी शादी के लिए आई हैं। जब इनसे पूछा गया कि आपका दूल्हा कहां है तो उन्होंने कहा, हम किसी लड़के से शादी नहीं करना चाहते हैं बल्कि एक-दूसरे से ही विवाह करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, वो मौसेरी बहने हैं और अच्छी दोस्त हैं, दोनों अपनी पूरी जिंदगी साथ में बिताना चाहती हैं। 

पुजारी के मुताबिक, मंदिर में शादी कराई जाती है और बकायदा शुल्‍क लेकर पंजीकरण भी किया जाता है। एक पुजारी ने कहा, दोनों ने मंगलसूत्र भी एक-दूसरे को पहना है। पुजारी का ये भी कहना है कि दोनों लड़कियों की शादी की वक्त मंदिर में काफी भीड़ थी। 

Web Title: Same-sex marriage Two girls marry each other at Varanasi temple social media shock

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे