रूस: सपनों को काबू करने के लिए दिमाग में डालना चाहता था चिप, सर्जरी के लिए ड्रील मशीन से खोपड़ी में किया छेद और फिर.....जानें पूरा मामला

By आजाद खान | Published: July 22, 2023 04:00 PM2023-07-22T16:00:31+5:302023-07-22T16:27:37+5:30

अपने सपनों को कंट्रोल करने के लिए शख्स ने अपनी दिमाग की ही सर्जरी कर डाली है जिसमें वह नाकामयाब रहा है।

russian man Michael Raduga try to control dream do surgery to put chip in mind | रूस: सपनों को काबू करने के लिए दिमाग में डालना चाहता था चिप, सर्जरी के लिए ड्रील मशीन से खोपड़ी में किया छेद और फिर.....जानें पूरा मामला

फोटो सोर्स: Twitter@MichaelRaduga

Highlightsअपने सपनों को कंट्रोल करने के लिए रूसी शख्स ने एक अजीब काम किया है। शख्स ने अपने दिमाग में एक चिप लगाने की कोशिश की थी जिसमें वह नाकामयाब रहा है। ऐसे में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज हुआ है और फिलहाल वह ठीक है।

मॉस्को: एक रूसी शख्स ने अपने सपनों को कंट्रोल करने के लिए सबसे खतरनाक सर्जरी की है और इस प्रक्रिया में वह बुरी तरह से घायल हो गया है। बता दें कि शख्स ने बिना किसी जानकार के खुद ही यह सर्जरी की थी और वह यह उम्मीद किया था कि सामने आए रिजल्ट की मदद से वो भविष्य में ड्रीम कंट्रोल करने की तकनीक को विकसित कर पाएगा।

लेकिन उसकी यह सोच गलत निकली और वह अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाया। यही नहीं इस प्रोसेस में उसका काफी खून भी बह गया है और उसे उसका इलाज भी करवाना पड़ा है। 

क्या है पूरा मामला

डेलीमेल की एक रिपोर्ट के अनुसार एक विवादास्पद रूसी वैज्ञानिक ने दावा कि उसने अपने सपनों को कंट्रोल करने के लिए अपने दिमाग में एक चिप लगाने की कोशिश की थी। अपने इस दावे को सही साबित करने के लिए रूसी वैज्ञानिक ने कुछ फोटो भी ट्विटर पर शेयर किया है जिसमें उसके सिर पर पट्टी लगी हुई दिखाई दे रही है। 

शख्स का नाम माइकल रेडुगा (Michael Raduga) जो एक रूसी शोधकर्ता और जिसके पास न्यूरोसर्जरी की जरा भी अनुभव नहीं लेकिन इसके बावजूद उसने अपने दिमाग की सर्जरी की और उसमें अपने सपनों को काबू करने के लिए एक चिप बैठाया है। 

एक लीटर से अधिक खो दिया था खून 

जानकारी के अनुसार, शख्स ने खुद से सर्जरी की थी और इसमें उसका एक लीटर से भी अधिक खून बह गया था। सर्जरी में शख्स ने किसी की भी मदद नहीं ली है और घंटों यूट्यूब वीडियो देखा था और इसके बाद ब्रेन की सर्जरी की थी। 

दावा यह भी है कि शख्स ने खुद की ब्रेन सर्जरी करने से पहले भेड़ों पर शोध किया था और फिर अपने दिमाग पर इसे लगाने की कोशिश की थी। शख्स ने ट्विटर पर कुछ फोटो शेयर किया है जिसमें वह इस प्रोसेस को बताते हुए नजर आ रहा है। 
 

Web Title: russian man Michael Raduga try to control dream do surgery to put chip in mind

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे