105 साल बाद रेलवे स्टेशन के पास मिले ऑस्ट्रेलिया को पहचान दिलाने वाले शख्स के अवशेष

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: January 25, 2019 15:33 IST2019-01-25T15:33:10+5:302019-01-25T15:33:10+5:30

फ्लिंडर को 23 जुलाई 1814 में दफनाया गया था लेकिन यह “अ वॉयज टू टेरी ऑस्ट्रेलिज’’ के प्रकाशन के बाद हुआ था। इस पत्रिका में फ्लिंडर्स के ऑस्ट्रेलिया भ्रमण का जिक्र था।

Remains of explorer Matthew Flinders found under London train station during HS2 dig | 105 साल बाद रेलवे स्टेशन के पास मिले ऑस्ट्रेलिया को पहचान दिलाने वाले शख्स के अवशेष

105 साल बाद रेलवे स्टेशन के पास मिले ऑस्ट्रेलिया को पहचान दिलाने वाले शख्स के अवशेष

ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप का भ्रमण करने और देश के नाम को ख्याति दिलाने वाले पहले ब्रिटिश अन्वेषक के अवशेष लंदन के एक व्यस्ततम रेलवे स्टेशन के पास मिले। यूस्टन स्टेशन के पास एक विशाल कब्रिस्तान की खुदाई कर रहे पुरातत्वविदों ने शुक्रवार को बताया कि उन्हें ताबूत पर लगा एक तख्ता मिला, जिससे पता चला कि यह रॉयल नेवी के कैप्टन मैथ्यू फ्लिंडर्स की कब्र है। 

फ्लिंडर को 23 जुलाई 1814 में दफनाया गया था लेकिन यह “अ वॉयज टू टेरी ऑस्ट्रेलिज’’ के प्रकाशन के बाद हुआ था। इस पत्रिका में फ्लिंडर्स के ऑस्ट्रेलिया भ्रमण का जिक्र था, जो साबित करता था कि इस तरह के किसी महाद्वीप का अस्तित्व है। 

एचएस 2 हाई स्पीड रेल परियोजना के लिए चल रहे खुदाई कार्य की निगरानी कर रहे पुरातत्वविद् हेलेन वास ने कहा, “एक नाविक एवं एक खोजी के तौर पर अपनी विशेषज्ञता एवं दृढ़ता के चलते फ्लिंडर्स ऑस्ट्रेलिया को मानचित्र पर रख पाए।” 

Web Title: Remains of explorer Matthew Flinders found under London train station during HS2 dig

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे