कोरोना महामारी के बाद कांग्रेस में "बड़ा कोरोना" आ गया, सीएम गहलोत ने पायलट की तुलना कोरोना वायरस से की, वीडियो वायरल
By भाषा | Published: January 20, 2023 08:12 PM2023-01-20T20:12:09+5:302023-01-20T20:14:23+5:30
Rajasthan: राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कथित तौर पर सचिन पायलट की तुलना कोरोना वायरस से की है।

अपनी सरकार पर बार-बार हमले के जवाब के रूप में देखा जा रहा है।
जयपुरः राजस्थान में अशोक गहलोत और उनके धुर विरोधी सचिन पायलट की सत्ता की लड़ाई के बीच, एक वीडियो सामने आया है जिसमें मुख्यमंत्री कथित तौर पर कह रहे हैं कि महामारी के बाद पार्टी में "बड़ा कोरोना" आ गया है।
राजस्थान में अलग ही खेल चल रहा है!
— Sachin (@Sachin54620442) January 19, 2023
पहले कोरोना आ गया फिर एक बड़ा कोरोना और आ गया हमारी पार्टी के अंदर.... - अशोक गहलोत (CM राजस्थान)
(यह बड़ा कोरोना कांग्रेस पार्टी में कौन ??) pic.twitter.com/Kkzl3ODNmH
ऐसा माना जा रहा है कि गहलोत ने कथित तौर पर पायलट की तुलना कोरोना वायरस से की है। वीडियो गहलोत की बुधवार को कर्मचारी संघ के प्रतिनिधियों के साथ बजट पूर्व बैठक का है। गहलोत ने बैठक के दौरान एक प्रतिभागी को जवाब देते हुए बिना किसी का नाम लिए कहा, ‘‘मैंने मिलना शुरू किया है...पहले कोरोना आया...हमारी पार्टी में भी एक बड़ा कोरोना घुस गया।’’
Ashok Gehlot ko cm pad chhodna chahiye...?@ashokgehlot51@RajCMO@DrKirodilalBJP@PMOIndiapic.twitter.com/4w3LgdQ0m8
— Rajkamal Meena (@rajkamalmeena97) January 18, 2023
उन्होंने कहा कि उपचुनाव या राज्यसभा चुनाव के बावजूद सरकार कर्मचारियों के सहयोग से बेहतरीन योजनाएं लाई है। गहलोत की टिप्पणी को पायलट के अपनी सरकार पर बार-बार हमले के जवाब के रूप में देखा जा रहा है।
विभिन्न जिलों में सोमवार से अपनी दैनिक जनसभाओं में पायलट पेपर लीक, पार्टी कार्यकर्ताओं को दरकिनार करने और सेवानिवृत्त नौकरशाहों की राजनीतिक नियुक्तियों के मुद्दों पर राज्य सरकार पर निशाना साध रहे हैं। दिसंबर 2018 में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से ही गहलोत और पायलट के बीच सत्ता को लेकर खींचतान चल रही है।
पहले कोरोना आ गया फिर एक बड़ा कोरोना और आ गया हमारी पार्टी के अंदर.... - अशोक गहलोत (CM राजस्थान)
— Vivek Shrivastava (@Viveksbarmeri) January 19, 2023
(यह बड़ा कोरोना कांग्रेस पार्टी में कौन ??)#Rajasthanpic.twitter.com/QeyZajIOKR