गोवा: दूधसागर झरने को देखने गए पर्यटकों को रेलवे पुलिस ने दी सजा-करवाया उठक बैठक, घटना का वीडियो हुआ वायरल

By आजाद खान | Published: July 17, 2023 04:40 PM2023-07-17T16:40:25+5:302023-07-17T16:46:32+5:30

जारी वीडियो में कुछ पर्यटक को सजा मिल रही है और वे रेलवे पुलिस के सामने उठक बैठक करते नजर आ रहे है।

railway police punish trekkers who went to visit goa Dudhsagar Waterfall video | गोवा: दूधसागर झरने को देखने गए पर्यटकों को रेलवे पुलिस ने दी सजा-करवाया उठक बैठक, घटना का वीडियो हुआ वायरल

फोटो सोर्स: Twitter@IamNavinaveen

Highlightsगोवा के दूधसागर का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में यहां पर गए पर्यटकों को रेलवे पुलिस सजा दे रही है। बता दें कि इस सीजन में दूधसागर झरने के आसपास के लोग वहां बहुत जाया करते है।

पंजिम:गोवा-कर्नाटक सीमा पर स्थित दूधसागर झरने का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ ट्रेकर्स को कथित तौर पर रेलवे पुलिस द्वारा पकड़ने और उन्हें बतौर सजा के उठक-बैठक करवाते हुए देखा गया है।

 ट्वीट और कई आउटलेट्स का यह दावा है कि पर्यटकों के समूह को रेलवे पुलिस ने पकड़ लिया था और उन्हें यह सजा दी थी। बता दें कि दूधसागर गोवा का सबसे प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों में से एक है जहां इस सीजन में भारी तादात में सैलानी वहां आते है। 

क्या दिखा वीडियो में 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें कुछ पर्यटकों के एक ग्रुप जिनके पीठ पर बैग देखा जा सकता है उन्हें रेलवे पुलिस द्वारा सजा दिया जा रहा है। वीडियो में सैलानियों को सजा के तौर पर उठक और बैठक करते और कुछ कहते हुए नजर आ रहा है। 

इन सैलानियों के आगे पीछे कुछ लोगों को भी देखा जा सकता है जिनके हाथ में डंडा दिखाई मिल रहा है और वे इन पर्यटकों को धमकाते हुए नजर आ रहे है। इस वीडियो को काफी दूर से बनाया गया है, इसलिए इसमें कई चीजें सही से स्पष्ट नहीं है। 

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, इन पर्यटकों ने निर्धारित स्टेशन से पहले ट्रेन से उतर गए थे और रेलवे लाइन को पार कर सबसे प्रसिद्ध दूधसागर झरने को देखने के लिए गए थे। नियम के अनुसार, इस तरीके से दूधसागर झरने के देखने जाना मना है। यही नहीं ट्रेन की पटरियों को पार करना एक अपराध है और ऐसा करने वालों को सजा मिलती है। 

इससे पहले दक्षिण पश्चिम रेलवे ने भी एक ट्वीट किया था और लोगों को पटरियों पर चलने से मना किया था। यही नहीं दक्षिण पश्चिम रेलवे ने एक ट्वीट भी किया है और लोगों को पटरियों पर चलने से मना किया है। इसके अलावा गोवा पुलिस, वन विभाग और रेलवे ने भारी बारिश और दुर्घटनाओं की संभावना को देखते हुए मॉनसून के मौसम में ट्रैकिंग पर प्रतिबंध लगाने के आदेश जारी किए है।

Web Title: railway police punish trekkers who went to visit goa Dudhsagar Waterfall video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे