राहुल गांधी ने कुछ ऐसे दी गणेश चतुर्थी की शुभकामना, उठ गए सवाल, यूजर्स ने पूछा- 'मूर्ति से कोई समस्या है क्या?'

By विनीत कुमार | Published: September 10, 2021 10:25 PM2021-09-10T22:25:28+5:302021-09-10T22:33:08+5:30

गणेश चतुर्थी के मौके पर राहुल गांधी ने ट्वीट कर देशवासियों को शुभकामना दी। हालांकि, कई यूजर्स ने उनके शुभकामना देने के तरीके पर ही सवाल उठा दिया।

Rahul Gandhi leaves out Lord Ganesh from his Ganesh Chaturthi wish netizens questions | राहुल गांधी ने कुछ ऐसे दी गणेश चतुर्थी की शुभकामना, उठ गए सवाल, यूजर्स ने पूछा- 'मूर्ति से कोई समस्या है क्या?'

गणेश चतुर्थी के लिए शुभकामना देने के बाद यूजर्स ने राहुल गांधी को घेरा (फाइल फोटो)

Highlightsबिना भगवान गणेश की तस्वीर के साथ राहुल गांधी ने दी थी गणेश चतुर्थी की शुभकामना।इसके बाद कई यूजर्स ने राहुल गांधी पर सवाल दाग दिए।कई यूजर्स ने ये भी कहा कि राहुल गांधी अक्सर हिंदू देवताओं की तस्वीर शेयर करने से बचते हैं।

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार को गणेश चतुर्थी के मौके पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी। राहुल ने गणेश चतुर्थी की शुभकामना देने के लिए एक ग्राफिक भी ट्विटर पर साझ किया और लिखा- 'हमारे देश की उन्नति के रास्ते का हर विघ्न दूर हो!' हालांकि इसके बाद उनके शुभकामना देने के तरीके पर कई यूजर्स सवाल उठाने लगे।

Ganesh Chaturthi: राहुल गांधी के शुभकामना संदेश पर क्यों उठे सवाल?

राहुल गांधी ने दरअसल जो ग्राफिक साझा किया था, उसमें सभी चीजें थीं लेकिन भगवान गणेश की मूर्ति नहीं थी। फिर क्या था, कई यूजर्स ने इसे मुद्दा बनाकर राहुल गांधी पर कई सवाल दाग दिए।

कई यूजर्स ने कहा कि राहुल गांधी लगभग हर मौके पर हिंदू देवताओं की तस्वीरें शेयर करने से बचते हैं। एक यूजर ने लिखा, 'भाई साहब, गणपति के बिना कौन सी #गणेश_चतुर्थी?'

एक यूजर ने राहुल गांधी के जन्माष्टमी के शुभकामना देने वाले ट्वीट को निकाला और फिर कहा इसमें भगवान कृष्ण की ही तस्वीर नहीं है। यूजर ने लिखा- 'लगता है उन्हें मूर्तियों से कोई समस्या है।'

बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय़ ने भी इस मौके को नहीं छोड़ा और राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा, राहुल गांधी ने गणेश जी की तस्वीर का इस्तेमाल किए बिना गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दीं। एक पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष का हिंदुओं, उनकी संस्कृति, विश्वासों और परंपराओं के लिए यह तिरस्कार परेशान करने वाला है। कल्पना कीजिए कि कांग्रेस के तहत हिंदुओं को व्यवस्थित भेदभाव का सामना करना पड़ा होगा।'

Web Title: Rahul Gandhi leaves out Lord Ganesh from his Ganesh Chaturthi wish netizens questions

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे