पंजाब: अमृतसर में दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने लूटा पेट्रोल पंप, कर्मचारी से 20 हजार छीनने के बाद मारी गोली

By अंजली चौहान | Published: June 27, 2023 05:54 PM2023-06-27T17:54:11+5:302023-06-27T17:58:41+5:30

पंजाब के अमृतसर में दिनदहाड़े तीन शख्स एक बाइक पर आए और उन्होंने पेंट्रोल पंप कर्मचारी पर गोली चलाकर उससे 20000 रुपये लूट लिए। बाइक सवार बदमाश वारदात को अंजाम देकर वहां से भाग गए हैं।

Punjab Bike riding miscreants looted petrol pump in broad daylight in Amritsar shot dead after snatching 20 thousand from the employee | पंजाब: अमृतसर में दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने लूटा पेट्रोल पंप, कर्मचारी से 20 हजार छीनने के बाद मारी गोली

फोटो क्रेडिट- ट्विटर

Highlightsपंजाब के अमृतसर में ऑन कैमरा हुई लूट की वारदात बाइक सवार लुटेरों ने पेंट्रोल पंप से लूटे 20 हजार पेंट्रोल पंप कर्मचारी को मारी गोली

अमृतसर: पंजाब के अमृतसर में दिनदहाड़े लूट का एक वीडियो सामने आया है, जहां बदमाशों ने एक पेंट्रोल पंप पर लूट की घटना को अंजाम दिया है। फ्री प्रेस जनरल की रिपोर्ट के हवाले से घटना सोमवार की है।

जब तीन हथियारबंद बदमाश बाइक पर सवार होकर शहर के एक पेंट्रोल पंप पर पहुंचे और कर्मचारी को निशाना बनाया। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया जिसमें देखा जा सकता है कि लुटेरों ने बंदूक दिखाकर कर्मचारी को धमकाया और 20, 000 हजार रुपये लूट लिए।

लुटेरों ने लूट के बाद जाते समय पेंट्रोल पंप कर्मचारी को गोली मार दी जिसके कारण उसके पैर में गोली लगी और वह बुरी तरह से जख्मी हो गया। 

बिना नंबरप्लेट की बाइक पर आए लुटेरें 

गौरतलब है कि यह लूट की वारदात अमृतसर के उस्मा गांव के मेहता चौक की है। पूरी घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

घटना के फुटेज में इकबाल फिलिंग स्टेशन के कर्मचारी अपना सामान्य काम करते दिख रहे हैं, तभी मोटरसाइकिल पर तीन नकाबपोश लोग आए।

दो लुटेरे बाइक से उतरे और पिस्तौल दिखाकर पास खड़े व्यक्ति को धमकाया, जबकि तीसरा बाइक पर ही बैठा रहा। राहुल नाम के शख्स से 20,000 लेने के बाद लुटेरों में से एक ने उसके पैर में गोली मार दी।

इस घटना में हैरानी की बात ये है कि लुटेरों ने जिस मोटरसाइकिल का इस्तेमाल किया उस पर नंबर प्लेट नहीं थी। 

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने पेट्रोल पंप कर्मियों और घायल राहुल के बयान के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

उन्होंने सीसीटीवी फुटेज देखी तो पता चला कि लुटेरे बिना नंबर प्लेट वाली स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर भागे हैं। मेहता थाने की पुलिस लुटेरों के ठिकाने का पता लगाने के लिए इलाके के सभी सीसीटीवी कैमरों की बारीकी से जांच कर रही है।

Web Title: Punjab Bike riding miscreants looted petrol pump in broad daylight in Amritsar shot dead after snatching 20 thousand from the employee

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे