रायबरेली में लगे 'प्रियंका वाड्रा लापता हैं' के पोस्टर, कांग्रेस ने की आलोचना

By स्वाति सिंह | Published: October 22, 2018 10:30 PM2018-10-22T22:30:26+5:302018-10-23T08:58:44+5:30

लोकसभा और विधानसभा चुनावों में क्षेत्र में पार्टी का कामकाज देखने वाली प्रियंका गांधी को लेकर इस तरह के पोस्टर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए हैं।

'Priyanka Vadra missing' posters put up by unidentified people in Raebareli | रायबरेली में लगे 'प्रियंका वाड्रा लापता हैं' के पोस्टर, कांग्रेस ने की आलोचना

रायबरेली में लगे 'प्रियंका वाड्रा लापता हैं' के पोस्टर, कांग्रेस ने की आलोचना

कांग्रेस की रायबरेली इकाई ने कुछ लोगों द्वारा प्रियंका गांधी के लापता होने संबंधी कथित पोस्टरों को लगाए जाने की आलोचना करते हुए कहा कि समाज में अराजकता फैलाने की मंशा से यह काम किया गया है।

गौरतलब है कि लोकसभा और विधानसभा चुनावों में क्षेत्र में पार्टी का कामकाज देखने वाली प्रियंका गांधी को लेकर इस तरह के पोस्टर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए हैं। शहरों में ऐसे कुछ पोस्टर देखे गये जिन पर लिखा है - ‘‘मैडम प्रियंका गांधी लापता, इमोशनल ब्लैकमेलर।’’ 

प्रियंका गांधी की माँ सोनिया गांधी रायबरेली से लोक सभा सांसद हैं। प्रियंका के भाई कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी से सांसद हैं। प्रियंका पिछले तीन लोक सभा चुनावों से अमेठी और रायबरेली में चुनाव प्रचार करती रही हैं। प्रियंका गांधी चुनाव के इतर भी अपनी माँ और भाई के चुनावी क्षेत्र में जाती रहती हैं। 

हालांकि पोस्टर किसकी तरफ से जारी किया गया, इसका कोई जिक्र उसमें नहीं है। 


जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आशकिरण प्रताप सिंह ने कहा कि इस तरह की हरकत समाज में अराजकता फैलाने की मंशा से की गई है। रायबरेली की जनता के दिलों में गांधी परिवार के प्रति अटूट विश्वास है। रायबरेली की जनता के हर सुख दुख में गांधी परिवार खड़ा रहा है।

Web Title: 'Priyanka Vadra missing' posters put up by unidentified people in Raebareli

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे