'धन-बल और समय तुम्हारे पास, आंकड़े और सत्य हमारे पास', कांग्रेस छोड़ शिवसेना में गईं प्रियंका चतुर्वेदी का बीजेपी पर तंज

By पल्लवी कुमारी | Published: November 25, 2019 04:23 PM2019-11-25T16:23:08+5:302019-11-25T16:23:08+5:30

देवेंद्र फड़नवीस को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाने के राज्यपाल के फैसले को चुनौती देने वाली शिवसेना कांग्रेस राकांपा गठबंधन की याचिका पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा कि महाराष्ट्र में सरकार गठन के मुद्दे को लेकर गठबंधन की याचिका पर यह मंगलवार को आदेश सुनाएगा ।

Priyanka Chaturvedi tweet money and time are with you, figures and truth are with us on Maharashtra bjp | 'धन-बल और समय तुम्हारे पास, आंकड़े और सत्य हमारे पास', कांग्रेस छोड़ शिवसेना में गईं प्रियंका चतुर्वेदी का बीजेपी पर तंज

'धन-बल और समय तुम्हारे पास, आंकड़े और सत्य हमारे पास', कांग्रेस छोड़ शिवसेना में गईं प्रियंका चतुर्वेदी का बीजेपी पर तंज

Highlightsलोकसभा चुनाव-2019 के दौर में प्रियंका चतुर्वेदी ने अचानक कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। शनिवार (23 नवंबर) को देवेंद्र फड़नवीस ने मुख्यमंत्री और अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। 

कांग्रेस छोड़ शिवसेना में शामिल हुईं प्रियंका चतुर्वेदी ने महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक ड्रामे और विधायकों के ‘‘खरीद-फरोख्त’’ की आशंका के बीच भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) को लेकर एक तंज भरा ट्वीट किया है। प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट कर लिखा है, 'धन-बल और समय तुम्हारे पास, आंकड़े और सत्य हमारे पास।'  प्रियंका चतुर्वेदी ने यह ट्वीट महाराष्ट्र पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने के बाद किया है। बता दें कि महाराष्ट्र पर सस्पेंस एक दिन को लिए और बढ़ गया है। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद बहुमत परीक्षण पर फैसला कल तक के लिए सुरक्षित रख लिया है। सुप्रीम कोर्ट अब कल अपना फैसला सुनाएगी। 

प्रियंका चतुर्वेदी ने तंज भरे स्वर में बीजेपी पर आरोप लगाया है कि भले ही आप धन-बल और समय का प्रयोग कर सरकार  बनाने की कोशिश कीजिए लेकिन आंकड़े और सत्य के साथ हम हैं।

प्रियंका चतुर्वेदी के ट्वीट पर कई लोगों ने प्रतिक्रिया भी दी है। कई लोगों ने उन्हें ट्रोल करते हुए लिखा है कि ये किस फिल्म का डॉयलग है ये तो बता दीजिए।

एक यूजर ने लिखा, कांग्रेस की लुटिया डुबोने के बाद शिवसेना पर आप रहम कीजिए।


एक अन्य यूजर ने लिखा, एक महीने में सरकार नहीं बना पाए ये नियत बताता है।

बता दें कि शनिवार (23 नवंबर) को देवेंद्र फड़नवीस ने मुख्यमंत्री और अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली।  जबकि शिवसेना ने दावा किया कि शिवसेना-राकांपा- कांग्रेस गठबंधन के पास 165 विधायकों का समर्थन है और वह आसानी से विधानसभा में बहुमत साबित कर देगा। बीजेपी ने दावा किया है कि फड़नवीस के पास 170 विधायकों का समर्थन है। 288 सदस्यीय सदन में बहुमत के लिए 145 विधायकों की जरूरत है।

Web Title: Priyanka Chaturvedi tweet money and time are with you, figures and truth are with us on Maharashtra bjp

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे