वीडियो: आंखों में टैटू कराने गई महिला के साथ घटा खतरनाक घटना, गलत तरीके से स्याही लगने पर हुई अंधी, कोर्ट ने लगाया कलाकार पर लाखों रुपए का जुर्माना

By आजाद खान | Published: January 5, 2023 03:39 PM2023-01-05T15:39:17+5:302023-01-05T15:51:24+5:30

कोर्ट ने टैटू कलाकार को दोषी पाया है और उस पर 30 लाख रूपए से भी ज्यादा का जुर्माना लगाया है। ऐसे में महिला का दावा है कि आरोपी ने अपने बारे में गलत जानकारी देकर उसकी आंखों का टैटू किया था।

polish woman Aleksandra Sadowsk blinded by wrong tatoo in eyes artist Piotr A fined 30000 pounds see pics | वीडियो: आंखों में टैटू कराने गई महिला के साथ घटा खतरनाक घटना, गलत तरीके से स्याही लगने पर हुई अंधी, कोर्ट ने लगाया कलाकार पर लाखों रुपए का जुर्माना

फोटो सोर्स: Instagram- anoxi_cime

Highlightsपोलंड की एक महिला के साथ एक खतरनाक घटना घट गई है। आंखों की टैटू कराने गई महिला की आंखों की ही रौशनी चली गई है। ऐसे में महिला ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था जिसमें उसकी जीत भी हुई है।

वॉर्सा: पोलैंड (Poland) के वॉर्सा में एक महिला द्वारा अपनी आंखों में टैटू लगवाते समय एक हादसा हो गया जिस कारण उसकी आंखों की रौशनी चली गई और वह अंधी हो गई है। दरअसल, यह घटना 2017 की है जब महिला वॉर्सा के एक स्टूडियो में गई थी और वहां से अपना टैटू बनवा रही थी। 

इस दौरान टैटू कलाकार ने महिला की आंख को रंगा और टैटू की सुई महिला की आंख के ज्यादा भीतर घुसा दिया जिस कारण वह अंधी हो गई थी। ऐसे में महिला टैटू कलाकार के खिलाफ कोर्ट चली गई थी जहां उसकी जीत हुई है और टैटू कलाकार पर जुर्माना लगा है।

क्या है पूरा मामला

वॉर्सा की रहने वाली महिला एलेक्जेंड्रा सैडॉस्क (Aleksandra Sadowsk) बचपन से अपनी आंखों में टैटू बनाना चाहती थी। ऐसे में 2017 में जब उसे पियोटर ए (Piotr A) नामक एक टैटू कलाकार का पता चला तो वह उसके पास गई थी। महिला ने उसके पास से अपनी आंखों में टैटू कराने की बात की और वह काम शुरू कर दिया था। 

ऐसे में दावा है कि महिला अपनी आंखों की सफेदी को काले रंग में रंगाना चाहती थी। दावा है कि टैटू कलाकर ने आंखों को रंगते हुए वह पुतलियों की ज्यादा गहराई में चला गया था और वहां सुई लगा दी थी। यही नहीं दावा यह भी है कि कलाकार ने जिस टैटू बनाने के लिए जिस स्याही का इस्तेमाल किया है वह भी अप्रमाणित था। 

महिला का यह भी दावा है कि आरोपी ने बताया था कि वह ऐसे टैटू इससे पहले कई बार बना चुका है। यही नहीं उसने ऐसे टैटू बनाने के लिए चिकित्सा शिक्षा लेने का भी दावा किया था। 

टैटू बनने के बाद होने लगा उल्टा असर

दावा है कि महिला की आंखों को रंगने के बाद उसकी आंखों में टैटू का उल्टा असर दिखने लगा और वहां ग्लूकोमा (Glaucoma) विकसित होने लगा। ऐसे में इस हादसे के कारण एलेक्जेंड्रा को  एडवांस मोतियाबिंद (Advanced Cataracts) हो गया था। उसने इसके कई ऑपरेशन भी कराए थे लेकिन कोई भी ऑपरेशन सफल नहीं हुआ और उसकी आंखों की रौशनी चली गई। 

ऐसे में महिला ने टैटू कलाकार पर केस कर दिया था जो वह जीत गई है और इस आरोप में टैटू कलाकार दोषी करार हुआ है। इस पर कोर्ट ने दोषी कलाकार को करीब 30,000 पाउंड यानी 30 लाख से भी ज्यादा (₹3,029,149.51) का जुर्माना लगाया है। यही नहीं कोर्ट ने दोषी को हर महीने 30 घंटे तक महिला की सामुदायिक सेवा भी करने की बात कही है। 

Web Title: polish woman Aleksandra Sadowsk blinded by wrong tatoo in eyes artist Piotr A fined 30000 pounds see pics

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे