दिल्ली में गले लगाकर कोरोना फैलाने के आरोप में शख्स की पुलिस ने की जमकर पिटाई, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिसकर्मी सस्पेंड

By प्रिया कुमारी | Published: May 9, 2020 11:15 AM2020-05-09T11:15:34+5:302020-05-09T11:15:34+5:30

वीडियो में दिखने वाला शख्स इमरान एसी बनाने का काम करता है। इमरान की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ, परिजनों द्वारा उचित कार्रवाई की मांग के बाद, पिटाई करने वाले पुलिस को सस्पेंड कर दिया गया है।

Police beat up a man for hugging and spreading coronavirus trict action against police | दिल्ली में गले लगाकर कोरोना फैलाने के आरोप में शख्स की पुलिस ने की जमकर पिटाई, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिसकर्मी सस्पेंड

तस्वीर स्त्रोत- वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट

Highlightsस्थानीय लोगों का आरोप था कि इमरान लोगों से जबरन गले मिल रहा था। परिजनों का कहना है कि कि उन्हें पता लगा कि उनके भाई को कोरोना के शक में पीटा गया।

नई दिल्ली: दिल्ली सागरपुर इलाके में रहने वाले 30 साल के एक शख्स को एक पुलिसवाले सहित कुछ लोगों ने बुरी तरह से डंडों से पीटा। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीड़ित शख्स के परिवार में जिले के डीसीपी से पुलिस और दूसरे पीटने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। पीड़ित शख्स का नाम इमरान है। इमरान की बहन ने बताया कि बुधवार सुबह 7 से 8 बजे के बीच उनके भाई इमरान बुरी तरह पीटे हुए घर आए।  वीडियो वायरल होने के बाद पिटाई करने वाले दिल्ली पुलिस के सागरपुर थाने के सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है।

वीडियो वायरल होने के बाद परिजनों को पता चला कि इमरान की पिटाई कोरोना फैलाने के शक में हुई है

घरवालों को इस बात की जानकारी नहीं थी कि इमरान की पिटाई हुई है। लेकिन घर आने के बाग बाद इमरान बेहोश हो गया। इमरान ने सारी बात घरवालों को बताई, लेकिन घरवाले चुप थे क्योंकि किसकी गलती है ये पता नहीं था। लेकिन कुछ दिनों बाद सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें पता लगा कि एक पुलिसकर्मी और कुछ लोग इमरान को कितनी बुरी तरह से डंडे से पीट रहे थे। परिजनों का कहना है कि कि उन्हें पता लगा कि उनके भाई को कोरोना के शक में पीटा गया। कुछ लोग यह आरोप लगा रहे थे कि इमरान कुछ लोगों से जबरन गले मिल रहे थे। 

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिसकर्मी किया गया सस्पेंड

इमरान को पीटने के आरोप में सागरपुर थाने के सिपाही कमलेश को सस्पेंड कर दिया गया है। उसके खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं। साउथ-वेस्ट जिले के डीसीपी देवेंद्र आर्य ने बताया कि इमरान को पीटने के आरोप में सिपाही कमलेश को सस्पेंड कर दिया गया है।इसकी और जांच की जा रही है। उसमें जिस-जिस की भी गलती सामने आएगी। उन सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Web Title: Police beat up a man for hugging and spreading coronavirus trict action against police

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे