नीरव मोदी को लेकर पीएम मोदी पर ट्विटरबाजों ने ली फिरकी, कहा- भक्तो तुम पकौड़े तलते रहो...

By पल्लवी कुमारी | Updated: February 16, 2018 14:19 IST2018-02-16T13:43:08+5:302018-02-16T14:19:31+5:30

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में 11,300 करोड़ के घोटाले के बाद नीरव मोदी और पीएम मोदी को लेकर लोग सोशल मीडिया पर काफी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

PNB Scam social media Twitter Reaction To Nirav Modi and PM Modi | नीरव मोदी को लेकर पीएम मोदी पर ट्विटरबाजों ने ली फिरकी, कहा- भक्तो तुम पकौड़े तलते रहो...

नीरव मोदी को लेकर पीएम मोदी पर ट्विटरबाजों ने ली फिरकी, कहा- भक्तो तुम पकौड़े तलते रहो...

नई दिल्ली, 16 फरवरी। पंजाब नेशनल बैंक (PNB)में 11,300 करोड़ के घोटाले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। मुंबई में हुए इस घोटाले के बाद गुरुवार को बैंक के प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सुनील मेहता ने कहा कि धोखाधड़ी में शामिल किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। वहीं इस घपला में चूना लगाने के मामले में नीरव मोदी और सहयोगियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। इस घोटाले में आरोपी नीरव मोदी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर सामने आने के बाद सियासी घमासान और ज्यादा शुरू हो गया है। इस महाघोटाले पर सोशल मीडिया पर भी लोग काफी तंज कस रहे हैं।

ट्विटर पर पंजाब नेशनल बैंक के घोटाले को लेकर #NiravModi, #NiravModiLootsIndia, #NiravModiLoot, #NiravModiScam, #PNBFraudCase, #NiravModiScam, #ChotaModi  जैसे कई हैशटैग चले। जिसमें लोगों ने पीएम मोदी की सरकार और नीरव मोदी पर जमकर भड़ास निकाली है। 

लोगों का कहना है कि इस घोटाले के जिम्मेदार मोदी सरकार है। लोगों ने मोदी सरकार से सवाल किया है कि पीएम मोदी उच्च स्तरीय अंतरराष्ट्रीय आर्थिक सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए स्विट्जरलैंड की राजधानी दावोस गए थे, तो ऐसे में IB कड़ी सुरक्षा के बीच पीएम मोदी के साथ स्टेज पर नीरव मोदी कैसे पहुंच गए।

देश की तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं ने भाजपा के खिलाफ तीखी प्रतिक्रिया जताई है। लोकसभा चुनाव से पहले भ्रष्टाचार रोकने का दावा करने वाली भाजपा सरकार निशाने पर है।












आप पार्टी के नेता और कवि कुमार विश्वास ने ट्विटर पर लिखा कि बैंकों को हीरा चटाकर बड़ी नीरवता से स्विट्जरलैंड निकल लिए! ललित मोदी, नीरव मोदी अगला कौन?


आप भी देखिए कुछ मजेदार ट्वीट्स
















कौन हैं नीरव मोदी

नीरव मोदी एक बड़े डायमंड कारोबारी हैं। ये दो डायमंड कंपनियों फायरस्टार डायमंड कंपनी और नीरव मोदी डायमंड कंपनी के के मालिक हैं। जिसके देश-विदेश में कई बड़े स्टोर हैं। इनका पूरा कारोबार अरबों का है। इनका नाम 2017 में फोर्ब्स की लिस्ट में 84वें सबसे अमीर भारतीय में शामिल था।

Web Title: PNB Scam social media Twitter Reaction To Nirav Modi and PM Modi

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे