कोरोना फाइटर को पीएम मोदी ने किया फोन, बात के दौरान नर्स बोलीं- 'मोदी जी आप भी हमारे लिए देवता, 24 घंटे देश की सेवा करते हैं', देखें वीडियो

By पल्लवी कुमारी | Published: March 28, 2020 02:23 PM2020-03-28T14:23:21+5:302020-03-28T14:23:21+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू की अपील करते हुए कोरोना फाइटरों के लिए थाली और ताली बजाकर अभिवादन करने के लिए कहा था।

PM Narendra Modi calls Naidu hospital nurse applauds role of fight against Covid-19 | कोरोना फाइटर को पीएम मोदी ने किया फोन, बात के दौरान नर्स बोलीं- 'मोदी जी आप भी हमारे लिए देवता, 24 घंटे देश की सेवा करते हैं', देखें वीडियो

नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

Highlightsनायडू अस्पताल पुणे के अधिकतर कोविड-19 मरीजों का इलाज कर रहा है। भारत में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले महाराष्ट्र और केरल से ही हैं।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस (कोविड-19) के फाइटरों को पीएमो से फोन कर बात की।  देशभर के अस्पतालों के उन स्वास्थयकर्मियों को प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) से फोन जा रहा है। इसी क्रम में पीएम नरेंद्र मोदी ने मरीजों का इलाज कर रहे महाराष्ट्र के सरकारी नायडू अस्पताल की एक नर्स को फोन किया। पीएम मोदी ने वैश्विक महामारी से लड़ने में अस्पताल के कर्मचारियों के काम की प्रशंसा की। पुणे महानगरपालिका के स्वास्थ्य अधिकारी ने शनिवार को बताया कि नर्स छाया जगताप को शुक्रवार की शाम को प्रधानमंत्री कार्यालय से फोन आया। सोशल मीडिया पर उनकी बातचीत की ऑडियो रिकॉर्डिंग वायरल हो गई है। बातचीत के आखिर में नर्स छाया बेहद भावुक हो गईं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देवता बता दिया। छाया ने कहा, 'हमारे लिए तो आप भी देवता हैं। पूरे देश को आपके जैसा प्रधानमंत्री मिलना चाहिए। हम तो बस अपना काम करते हैं लेकिन आप 24 घंटे देश की सेवा करते हैं, हमें आपका आभार जताना चाहिए।' नायडू अस्पताल पुणे के अधिकतर कोविड-19 मरीजों का इलाज कर रहा है। 

 जानें और क्या-क्या हुई पीएम मोदी की नर्स के साथ बात 

मराठी भाषा में बातचीत शुरू करते हुए मोदी ने जगताप से कुशल-क्षेम पूछी। साथ ही प्रधानमंत्री ने पूछा कि वह पूरी लगन से कोविड-19 के मरीजों का इलाज करते हुए अपनी सुरक्षा के बारे में परिवार के डर को कैसे दूर कर रही हैं। जगताप ने कहा, ‘‘हां, मैं अपने परिवार को लेकर चिंतित हूं लेकिन काम तो करना पड़ेगा। हमें इन हालात में मरीजों का इलाज करना होगा। मैं संभाल रही हूं।’’ 

प्रधानमंत्री ने उससे पूछा कि क्या अस्पताल में भर्ती मरीज डरे हुए हैं। इस पर नर्स ने कहा, ‘‘हम उनसे बात करते हैं। हमने उनसे कहा है कि डरने की जरूरत नहीं है । हमने उन्हें आश्वासन दिया है कि उन्हें कुछ नहीं होगा तथा उनकी रिपोर्ट में वे संक्रमित नहीं पाए जाएंगे।’’ 

ऑडियो क्लिप में जगताप को कहते हुए सुना जा सकता है कि कर्मचारी संक्रमित मरीजों का हौसला बढ़ाने की कोशिश करते हैं। जगताप ने प्रधानमंत्री को बताया कि कोविड-19 के सात मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। जब मोदी ने पूछा कि क्या वह, विभिन्न अस्पतालों में बिना थके लगातार काम कर रहे लाखों चिकित्साकर्मियों को कोई संदेश देना चाहती हैं, इस पर जगताप ने कहा, ‘‘डरने की कोई जरूरत नहीं है। हमें इस बीमारी से बाहर निकलना होगा और हमें अपने देश को जिताना होगा। यह अस्पताल और कर्मचारियों का उद्देश्य होना चाहिए।’’ 

मोदी ने जगतप की लगन और सेवा के लिए उन्हें बधाई दी। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘आपकी तरह लाखों नर्स, पैराचिकित्सक कर्मी, डॉक्टर सच्चे ‘तपस्वी’ हैं और अभी देश में विभिन्न अस्पतालों में मरीजों की सेवा कर रहे हैं। मैं आपको बधाई देता हूं। मुझे आपके अनुभव सुनकर खुशी हुई।’’ इस पर आभार जताते हुए जगताप ने कहा, ‘‘मैं सिर्फ अपना काम कर रही हूं लेकिन आप 24 घंटे देश की सेवा कर रहे हैं। हम आपके आभारी हैं।’’ उन्हें ऑडियो क्लिप में यह कहते सुना जा सकता है ‘‘ देश सौभाग्यशाली है कि उसके पास आपके जैसा प्रधानमंत्री है।’’ (पीटीआई-इनपुट के साथ) 
 

Web Title: PM Narendra Modi calls Naidu hospital nurse applauds role of fight against Covid-19

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे