पीएम मोदी के 'सराब' वाले बयान से सोशल मीडिया पर हंगामा, यूजर्स बोले- देश को 'नशा' मुक्त बनाओ!

By आदित्य द्विवेदी | Published: March 29, 2019 12:47 PM2019-03-29T12:47:41+5:302019-03-29T15:47:10+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरठ में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सपा, आरएलडी और बसपा गठबंधन की तुलना शराब से की। इस पर सोशल मीडिया में तरह-तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही हैं।

PM Modi sarab remark on SP BSP and RLD alliance in Uttar Pradesh, Social media reactions | पीएम मोदी के 'सराब' वाले बयान से सोशल मीडिया पर हंगामा, यूजर्स बोले- देश को 'नशा' मुक्त बनाओ!

पीएम मोदी के 'सराब' वाले बयान से सोशल मीडिया पर हंगामा, यूजर्स बोले- देश को 'नशा' मुक्त बनाओ!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मेरठ में एक चुनावी सभा में समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय लोक दल और बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन की तुलना शराब से की। उनके इस बयान पर विपक्षी दलों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी साथ ही सोशल मीडिया पर भी बहस का दौर जारी है। यूजर्स तरह-तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा कि देश को 'नशा' से दूर रहने की जरूरत है। न से नरेंद्र मोदी और शा से शाह। इसके जवाब में करन शर्मा ने लिखा कि श से अमित शाह कैसे होता है।


वैभव ने ट्विटर पर लिखा, 'ऐसी नीचे स्तर की बेहूदा बकवास करने पर तो कोई क्लास का मॉनिटर तक नहीं बनाता । और हमने तो...'


भैयाजी नाम के यूजर ने लिखा, 'प्रधानमंत्री गठबंधन को ‘शराब’ बता रहे हैं, विपक्ष नरेंद्रमोदी और शाह की जोड़ी को ‘नशा’ बता रहा है, ये चुनाव हो रहा है कि कोई रेव पार्टी? राजनीति का गिरता हुआ स्तर देख कर दुःख होता है।'

एसएस बिश्नोई ने लिखा, 'सपा में "स" होता है और शराब मे "श" । फैंकने के चक्कर में "स" और "श" का अन्तर ही मिटा दिया। खतरा तो मोदी-शाह की जोड़ी से है क्योंकि नरेन्द्र का "न" और शाह का "शा" न+शा=नशा है जो देश के युवाओं को बेरोजगार करके खोखला कर रहा है।'

विकास ने पीएम मोदी के बयान पर स्पष्टीकरण देते हुए लिखा, 'स- समाजवादी पार्टी रा- राष्ट्रीय लोक दल ब- बहुजन समाज पार्टी सराब से बचिए मित्रों : श्री नरेन्द्रमोदी वैसे ये वो शराब नहीं को आप समझ रहे हैं, सराब उर्दू का शब्द है जिसका अर्थ होता है "मृगतृष्णा"'

नरेंद्र मोदी ने क्या कहा था?

मेरठ में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यहां महामिलावट में भी कौन ज्यादा मिलावट करता है इसकी स्पर्धा लग गई। इसको जरा अलग तरीके से देखिए। सपा का स, आरएलडी का रा और बसपा का ब मिलकर बनता है 'शराब'। अच्छी सेहत के लिए शराब से बचना चाहिए। ये गठबंधन की शराब आपको बर्बाद कर देगी। 

विपक्षी दलों की प्रतिक्रिया

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पीएम मोदी पर पलटवार करते हुए कहा, “आज टेली-प्रॉम्प्टर ने यह पोल खोल दी कि ‘सराब’ और शराब का अंतर वह लोग नहीं जानते जो नफरत के नशे को बढ़ावा देते हैं। अखिलेश ने कहा कि, सराब को मृगतृष्णा भी कहते हैं और यह वह धुंधला सा सपना है जो बीजेपी 5 साल से दिखा रही है। लेकिन जो कभी हासिल नहीं होता। अब जब नया चुनाव आ गया तो वह नया सराब दिखा रहे हैं।”

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने कहा, 'मोदी जी की जांच कराओ। कहीं गांजा तो नहीं पीते। राजनीतिक दलों को शराब, हीरोइन और कोकीन तो कोई चौराहा छाप नेता बोल सकता है प्रधानमंत्री नहीं।'

Web Title: PM Modi sarab remark on SP BSP and RLD alliance in Uttar Pradesh, Social media reactions