जब पीएम मोदी की रैली में इंजीनियरिंग और LLB के छात्रों ने बेचा 'मोदी पकौड़ा', वायरल हुआ वीडियो

By पल्लवी कुमारी | Published: May 15, 2019 02:38 PM2019-05-15T14:38:47+5:302019-05-15T14:38:47+5:30

लोकसभा चुनाव 2019: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बीजेपी की उम्मीदवार और अभिनेत्री किरण खेर के लिए चुनाव प्रचार करने गए थे। किरण खेर चंडीगढ़ से दोबार चुनावी मैदान में हैं।

PM Modi 's rally venue Engineer LLB Students detained for selling Modi pakodas | जब पीएम मोदी की रैली में इंजीनियरिंग और LLB के छात्रों ने बेचा 'मोदी पकौड़ा', वायरल हुआ वीडियो

जब पीएम मोदी की रैली में इंजीनियरिंग और LLB के छात्रों ने बेचा 'मोदी पकौड़ा', वायरल हुआ वीडियो

Highlightsकांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था, 'यह बहुत दुखी करने वाला है कि पीएम मेक इन इंडिया और स्टार्ट अप इंडिया जैसी योजनाओं की बात करते हैं और देश के युवाओं को पकौड़ा बेचने की सलाह देते हैं।'पीएम मोदी ने एक इंटरव्यू में कहा था, 'लोग पकौड़ा बेच कर एक दिन में 200 रुपए से भी ज्यादा रुपये कमा रहे हैं आप उसे बेरोजगारी नहीं कह सकते हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पंजाब चंडीगढ़ की रैली में से पुलिस ने 12 कॉलेज छात्राओं को गिरफ्तार किया है। ये छात्र रैली में 'मोदी पकौड़ा' बेच रहे थे। 'मोदी पकौड़ा' बेचते वक्त छात्रों ने काले रंग के ग्रेजुएशन रोब्स पहने हुए थे। हालांकि पीएम मोदी की रैली खत्म होने पर 12 छात्रों को रिहा कर दिया गया था। पकौड़ा बेचने वालों में इंजीनियरिंग, LLB और बीए के छात्र थे। 

चंडीगढ़ के सेक्सट 34  पुलिस स्टेशन के हाउस ऑफिसर ने अंग्रेजी वेबसाइट को बताया था कि हमने 12 छात्राओं को रैली में पकौड़ा बेचते वक्त गिरफ्तार कर लिया था। रैली के बाद उन लोगों को हमने रिहा कर दिया था। 

सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुछ छात्र कैसे काले रंग के ग्रेजुएशन रोब्स में पकौड़ा बेच रहे हैं। छात्रों ने इन पकौड़े को इंजीनियर्स के पकौड़े और बीए-एलएलबी पकौड़े बताए। 

इन्ही छात्राओं में से एक महिला छात्रा ने कहा, हम लोग यहां मोदी जी का स्वागत करने आए थे, वो भी उनके पकौड़ा योजना के तहत। हम मोदी की रैली में पकौड़ा बेचकर उन्हें बताना चाहते हैं कि देखिए आपके देश के पढ़े-लिखे युवा पकौड़ा बेचते हुए कैसी दिखते हैं।

पीएम मोदी ने पकौड़ा बेचने पर क्या दिया था बयान 

साल 2017 जनवरी में पीएम मोदी ने एक इंटरव्यू में कहा था, 'लोग पकौड़ा बेच कर एक दिन में 200 रुपए से भी ज्यादा रुपये कमा रहे हैं आप उसे बेरोजगारी नहीं कह सकते हैं। पकौड़ा वाले पीएम मोदी के बयान को लेकर कांग्रेस ने हमेशा ही उनकी तीखी आलोचना की है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था, 'यह बहुत दुखी करने वाला है कि पीएम मेक इन इंडिया और स्टार्ट अप इंडिया जैसी योजनाओं की बात करते हैं और देश के युवाओं को पकौड़ा बेचने की सलाह देते हैं।'

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बीजेपी की उम्मीदवार और अभिनेत्री किरण खेर के लिए चुनाव प्रचार करने गए थे। किरण खेर चंडीगढ़ से दोबार चुनावी मैदान में हैं। किरण खेर के चंडीगढ़ नामांकन के दौरान उनके पति खेर मौजूद थे। चंडीगढ़ की रहने वाली किरण खेर ने 2014 के लोकसभा चुनाव में तत्कालीन रेलवे मंत्री और चार बार के सांसद पवन कुमार बंसल को हराया था। 

Web Title: PM Modi 's rally venue Engineer LLB Students detained for selling Modi pakodas