इस यूनिवर्सिटी में परीक्षा देंगे पीएम मोदी, एमएस धोनी और बिहार के राज्यपाल? एडमिट कार्ड जारी, जानें पूरा मामला

By भाषा | Published: September 11, 2022 01:20 PM2022-09-11T13:20:40+5:302022-09-11T13:27:10+5:30

आपको बता दें कि मामले में बोलते हुए विश्वविद्यालय के पंजीयक मुश्ताक अहमद ने कहा कि, ‘‘जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस प्रकरण से विश्वविद्यालय का नाम खराब हुआ है। प्रधानमंत्री तथा राज्यपाल की तस्वीरों का दुरुपयोग भी गंभीर मामला है।’’

PM Modi MS Dhoni Bihar Governor give exams mithila university Admit card issued know whole matter | इस यूनिवर्सिटी में परीक्षा देंगे पीएम मोदी, एमएस धोनी और बिहार के राज्यपाल? एडमिट कार्ड जारी, जानें पूरा मामला

फोटो सोर्स: ANI/Facebook Page MS Dhoni

Highlights मिथिला विश्वविद्यालय के छात्रों के एडमिट कार्ड पर नेता और खिलाड़ियों की तस्वीरें देखने को मिली है। इनके एडमिट कार्ड पर पीएम मोदी और एम एस धोनी की फोटो लगी हुई मिली है। इस पर बोलते हुए विश्वविद्यालय के पंजीयक ने कहा है कि आरोपी छात्रों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

पटना:बिहार में एक विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षार्थियों को जारी किए गए एडमिट कार्ड पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दिग्गज क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी और बिहार के राज्यपाल फागू चौहान की तस्वीरें पाई गई हैं। 

ये परीक्षार्थी मधुबनी, समस्तीपुर और बेगूसराय जिलों में स्थित कॉलेजों के बीए तृतीय वर्ष के छात्र बताए गए हैं। ये सभी कॉलेज ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय से संबद्ध हैं, जिसका मुख्यालय दरभंगा में है। 

विश्वविद्यालय के पंजीयक ने क्या कहा

मामले में बोलते हुए विश्वविद्यालय के पंजीयक मुश्ताक अहमद ने कहा, ‘‘इन गड़बड़ियों पर गंभीरतापूर्वक संज्ञान लिया गया है। ये गड़बड़ियां सोशल मीडिया के जरिए उजागर हुईं। जांच का आदेश दिया गया है और संबंधित छात्रों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। प्राथमिकी भी दर्ज करायी जा सकती है।’’ 

छात्रों ने किया है शरारत- विश्वविद्यालय के पंजीयक 

इस पर बोलते हुए विश्वविद्यालय के पंजीयक ने बताया कि एडमिट कार्ड ऑनलाइन जारी किए जाते हैं और संबंधित छात्र इन्हें डाउनलोड करते हैं तथा इन सभी छात्रों को विशिष्ट लॉगइन विवरण दिए जाते हैं। पंजीयक ने कहा, ‘‘छात्रों को तस्वीरें तथा अन्य जानकारियां अपलोड करनी होती हैं, जिसके बाद हम एडमिट कार्ड बनाते हैं। ऐसा लगता है कि कुछ छात्रों ने गैर जिम्मेदाराना शरारत की है।’’ 

जांच के बाद की जाएगी कड़ी कार्रवाई- मुश्ताक अहमद 

विश्वविद्यालय के पंजीयक मुश्ताक अहमद ने कहा, ‘‘जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस प्रकरण से विश्वविद्यालय का नाम खराब हुआ है। प्रधानमंत्री तथा राज्यपाल की तस्वीरों का दुरुपयोग भी गंभीर मामला है।’’ 

गौरतलब है कि कुछ साल पहले मुजफ्फरपुर में भी ऐसा ही मामला सामने आया था जब एक छात्र के एडमिट कार्ड पर पिता और मां के नाम पर बॉलीवुड कलाकार इमरान हाशमी तथा सनी लियोनी का नाम दिखाई दिया था। 

Web Title: PM Modi MS Dhoni Bihar Governor give exams mithila university Admit card issued know whole matter

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे