प्रधानमंत्री का कर्नाटक दौरा: टि्वटर पर ट्रेंड हुआ- मोदी वापस जाओ, आज 107वीं विज्ञान कांग्रेस का करेंगे उद्घाटन

By भाषा | Published: January 3, 2020 07:35 AM2020-01-03T07:35:26+5:302020-01-03T07:35:26+5:30

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि केंद्र हिन्दी थोपने की कोशिश कर रहा है और जीएसटी में राज्य की हिस्सेदारी तथा मनरेगा कोष को जारी करने में देरी कर रहा है।

PM Karnataka visit: twitter trends- Modi go back, Today he will inaugurate 107th Science Congress | प्रधानमंत्री का कर्नाटक दौरा: टि्वटर पर ट्रेंड हुआ- मोदी वापस जाओ, आज 107वीं विज्ञान कांग्रेस का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। (फाइल फोटो)

Highlightsटि्वटर पर मोदी के वापस जाने की बाते कहने वाले कुछ लोगों का कहना था कि प्रधानमंत्री अपने भाषणों में राज्य के मुद्दों पर नहीं बोलते। कुछ अन्य लोगों ने पूछा कि राज्य में पिछले साल जब भीषण बाढ़ आई थी तो उस समय वह क्यों नहीं आए थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के दौरे पर गुरुवार को कर्नाटक पहुंचे तो टि्वटर पर "#मोदी वापस जाओ (गो बैक मोदी)" कई घंटे तक ट्रेंड करता रहा।

टि्वटर पर मोदी के वापस जाने की बाते कहने वाले कुछ लोगों का कहना था कि प्रधानमंत्री अपने भाषणों में राज्य के मुद्दों पर नहीं बोलते।

वहीं, कुछ अन्य ने पूछा कि राज्य में पिछले साल जब भीषण बाढ़ आई थी तो उस समय वह क्यों नहीं आए थे।

कुछ ने राज्य को विलंब से तथा अपर्याप्त सहायता देने का आरोप लगाया।

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि केंद्र हिन्दी थोपने की कोशिश कर रहा है और जीएसटी में राज्य की हिस्सेदारी तथा मनरेगा कोष को जारी करने में देरी कर रहा है।

लोगों ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) और सिद्दगंगा मठ में मोदी के संबोधन को लेकर भी उनकी आलोचना की।

मोदी अपराह्न यहां पहुंचे। इसके बाद वह हेलीकॉप्टर से तुमकुरु पहुंचे और सिद्दगंगा मठ का दौरा किया।

शुक्रवार को वह यहां 107वीं विज्ञान कांग्रेस का उद्घाटन करेंगे। पूर्व में मोदी के तमिलनाडु दौरे के समय भी ‘मोदी वापस जाओ’ ट्रेंड हुआ था। 

Web Title: PM Karnataka visit: twitter trends- Modi go back, Today he will inaugurate 107th Science Congress

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे