खचाखच भरी बस की छत पर बैठे थे कई सवारी, ड्राइवर के ब्रेक लगाते नीचे गिरे सारे, वीडियो वायरल

By दीप्ती कुमारी | Published: July 26, 2021 02:59 PM2021-07-26T14:59:34+5:302021-07-26T15:01:51+5:30

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बस की छत पर आगे की तरफ ढेर सारे सवारी बैठे हुए हैं और ड्राइवर के ब्रेक लगाते सभी नीचे गिर जाते हैं ।

passengers were sitting on the roof of the bus people fell down when the driver applied the breaks | खचाखच भरी बस की छत पर बैठे थे कई सवारी, ड्राइवर के ब्रेक लगाते नीचे गिरे सारे, वीडियो वायरल

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsबस की छत पर बैठकर जा रहे थे सवारी ड्राइवर के ब्रेक लगाते है धड़ाम से नीचे गिरे लोग लोगों ने कहा- बस की छत पर यात्रा करना खतरनाक है

मुंबई : सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ मजेदार वीडियो वायरल होता रहता है । ऐसे वीडियोज देखकर आपको कभी हंसी आती है तो कभी सबक भी मिलता है कि किसी तरह के कामों से हमें परहेज करना चाहिए । ऐसा ही कुछ हुआ इस वायरल वीडियो में , जहां सवारियों से भरी एक खचाखच बस के छत पर भी लोग बैठ गए और फिर कुछ ऐसा हुआ , जिसे देखकर लोग इसे सबक लेने की सलाह दे रहे हैं । 

अब सोशल मीडिया पर यही वीडियो छाया हुआ है ।इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सड़क के बीचोबीच एक बस तेज रफ्तार में आ रही है और उसकी छत पर बहुत सारे सवारी आगे की तरफ बैठे हुए । इस बीच बस का ड्राइवर अचानक ब्रेक लगा देता है और छत पर बैठे सभी लोग एक साथ धड़ाम से नीचे गिर जाते हैं।लोगों को काफी चोट भी आती है और इस दौरान आगे जा रही बाइक को भी टक्कर लग जाती है।

इस वीडियो को आईपीएस अधिकारी रुपिन शर्मा ने आज ट्विटर पर शेयर किया है । वीडियो के कैप्शन में लिखा है,सावधान रहे बस की छत पर सवारी ना करें ।  अब तक इस वीडियो को सोशल मीडिया पर करीब 1000 से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है । कई लोग इस वीडियो पर ढेरों कमेंट कर रहे हैं । एक यूजर ने लिखा सावधान रहे यह जानलेवा खतरनाक साबित हो सकता है । वहीं दूसरी यूजर ने लिखा सब बराती लग रहे हैं ।
 

Web Title: passengers were sitting on the roof of the bus people fell down when the driver applied the breaks

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे