भारत को जवाब देने चला था पाकिस्तान पर हो गई ये बड़ी गलती, सोशल मीडिया पर बना मजाक, यूजर्स बोले- नकल में भी अक्ल चाहिए

By पल्लवी कुमारी | Published: May 11, 2020 03:02 PM2020-05-11T15:02:21+5:302020-05-11T15:02:46+5:30

भारतीय मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर के पाक अधिकृत हिस्से गिलगिट-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद का मौसम अपडेट देना शुरू किया है। जिसके बाद पाकिस्तान की ओर से लद्दाख का मौसम रिपोर्ट बताया जा रहा है। 

Pakistan's Radio Broadcaster Goofs up Weather Report on Ladakh, Gets Trolled see twitter reaction | भारत को जवाब देने चला था पाकिस्तान पर हो गई ये बड़ी गलती, सोशल मीडिया पर बना मजाक, यूजर्स बोले- नकल में भी अक्ल चाहिए

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान (फाइल फोटो)

Highlightsलद्दाख का मौसम अपडेट देते वक्त पाकिस्तान के रेडियो ने अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गड़बड़ी की। ट्विटर पर पाकिस्तान की रेडियो का स्क्रीनशॉट लोग जमकर शेयर कर मजाक बना रहे हैं।

नई दिल्ली:पाकिस्तानमौसम अपडेट को लेकर भारत को जवाब देने के चक्कर में सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गया है। भारतीय चैनलों पर पीओके के मौसम अपडेट के बाद पाकिस्तान सरकार ने भी लद्दाख का मौसम बताकर जवाब देना चाहा। लेकिन पाकिस्तान के रेडियो ने लद्दाख का मौसम अपडेट देते वक्त गलती कर दी। पाकिस्तान के रेडियो ने अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गड़बड़ी कर दी। जिसे सोशल मीडिया यूजर्स ने फौरन भाप लिया और पाकिस्तना की सरकार और पाकिस्तानी रेडियो का जमकर मजाक बनाया। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने लिखा है कि नकल में भी अकल चाहिए। कई यूजर ने लिखा है, कॉमन सेंस के लिए RIP। 

पाकिस्तान रेडियो ने लद्दाख का मौसम अपडेट वाले ट्वीट में क्या लिखा? 

पाकिस्तान रेडियो ने ट्वीट किया, ''लद्दाख में अधिकतम तापमान -4 डिग्री सेंटीग्रेड है और न्यूनतम तापमान -1 डिग्री सेंटीग्रेड।'' जबकि माइनस लगने पर अंकों के बढ़ने के साथ उसकी वैल्यू कम हो जाती है।  

पाकिस्तान रेडियो के मौसम अपडेट वाली ट्वीट का स्क्रीनशॉट
पाकिस्तान रेडियो के मौसम अपडेट वाली ट्वीट का स्क्रीनशॉट

एक यूजर ने लिखा, ''गलत अधिकतम -1 और न्यूनतम -4 होगा।''

एक यूजर ने लिखा,  नकल में भी अकल चाहिए। भारत को कॉपी करने से पहले भारत जैसे बन जाओ।

एक यूजर ने लिखा, पाकिस्तान के रेडियो वाले कभी स्कूल नहीं गए हैं।

एक यूजर ने लिखा, पाकिस्तान को कौन समझाए कि नकल के लिए भी अक्ल चाहिए।

एक यूजर ने लिखा, मिनिमम टेम्परेचर -1 और मैक्सिमम टेम्परेचर -4 ये है पाकिस्तान के रेडियो का गणित।

एक यूजर ने लिखा, स्कूलों में मैथ्स की बजाए और पढ़ाओ आतंक के पाठ!

एक यूजर ने लिखा, भारतीय चैनलों पर पीओके के मौसम अपडेट से बौखलाया पाकिस्तान लद्दाख की रिपोर्ट दिखाकर जवाब देना चाहता था, लेकिन मजाक का पात्र बन गया।

एक अन्य यूजर ने भी लिखा, पाकिस्तान को मालूम नहीं शायद नकल मे भी अक्ल की जरूरत है।

5 मई से भारत दे रहा है गिलगिट-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद का वेदर अपडेट

भारतीय मौसम विभाग के प्रादेशिक मौसम विज्ञान केंद्र ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के क्षेत्रों को भी अब अपने मौसम पूर्वानुमान में शामिल करने का फैसला मई 2020 के शुरुआती हफ्ते में किया था। प्रादेशिक मौसम विज्ञान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया था कि भारतीय मौसम विभाग ने गिलगिट-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद के लिए भी पूर्वानुमान जारी करना प्रारंभ किया है जो अभी पाकिस्तान के कब्जे वाला इलाका है। इस संबंध में पूर्वानुमान जम्मू कश्मीर मौसम विज्ञान उप मंडल के तहत 5 मई से जारी किया जा रहा है।

Web Title: Pakistan's Radio Broadcaster Goofs up Weather Report on Ladakh, Gets Trolled see twitter reaction

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे