चिदंबरम को तिहाड़ जेल में हुए 100 दिन तो सोशल मीडिया पर उठी रिहाई की मांग, यूजर्स ने बताया, मोदी सरकार ने नेता को क्यों भिजवाया जेल

By पल्लवी कुमारी | Published: December 2, 2019 10:36 AM2019-12-02T10:36:43+5:302019-12-02T10:36:43+5:30

आईएनएक्स मीडिया मामले में सीबीआई ने पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम को 22 अगस्त 2019 की रात को उनके दिल्ली में जोरबाग स्थित आवास से गिरफ्तार किया था। पूछताछ के बाद चिदंबरम को छह सितंबर को तिहाड़ जेल भेज दिया गया था।

p chidambaram tihar in 100 days social media demand Release Chidambaram slams Modi govt | चिदंबरम को तिहाड़ जेल में हुए 100 दिन तो सोशल मीडिया पर उठी रिहाई की मांग, यूजर्स ने बताया, मोदी सरकार ने नेता को क्यों भिजवाया जेल

चिदंबरम को तिहाड़ जेल में हुए 100 दिन तो सोशल मीडिया पर उठी रिहाई की मांग, यूजर्स ने बताया, मोदी सरकार ने नेता को क्यों भिजवाया जेल

Highlightsपी. चिदंबरम के जेल में 100 दिन पूरे हो चुके हैं।100 दिन के बाद चिदंबरम की रिहाई के लिए उनके समर्थक ट्विटर पर हैशटैग #ReleaseChidambaram ट्रेंड करवा रहे हैं।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम आईएनएक्स मीडिया मामले में  21 अगस्त 2019 को गिरफ्तार किया गया था और पूछताछ के बाद उन्हें 6 सितंबर को तिहाड़ जेल भेज दिया गया था आईएनएक्स मीडिया मामले में वह  प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में हैं। पी. चिदंबरम के जेल में 100 दिन पूरे हो चुके हैं। 100 दिन के बाद उनकी रिहाई के लिए उनके समर्थक ट्विटर पर हैशटैग #ReleaseChidambaram ट्रेंड करवा रहे हैं। इस ट्रेंड के साथ हजारों लोगों ने ट्वीट किया है। 

#ReleaseChidambaram ट्रेंड की शुरुआत कांग्रेस के अधिकारिक ट्विटर हैंडल पेज से हुई है। यूथ कांग्रेस ने इस हैशटैग के साथ लिखा है, ''चिदंबरम का गुनाह सिर्फ इतना है कि देश के सर्वश्रेष्ठ वित्त मंत्री रहते हुए उन्होंने अर्थव्यवस्था विकास दर को 10% के पार पुहंचाया,और वर्तमान में चाय शास्त्र के ज्ञानी प्रधानमंत्री के राज में बंटाधार हो चुका है। इसलिए चिदंबरम जी जेल में है।''

देखें आम लोगों की प्रतिक्रिया

कब से जेल में बंद हैं चिदंबरम?

आईएनएक्स मीडिया मामले में सीबीआई ने पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम को 22 अगस्त 2019 की रात को उनके दिल्ली में जोरबाग स्थित आवास से गिरफ्तार किया था। पूछताछ के बाद चिदंबरम को छह सितंबर को तिहाड़ जेल भेज दिया गया था। जेल सूत्रों के मुताबिक चिदंबरम को तिहाड़ के जेल नंबर 7 के सेल में अकेले रखा गया है। उनका सेल 15 फीट लंबा और 10 फीट चौड़ा है। उनके सेल में बेड, तकिया, टीवी और कमोड की सुविधा है। दूसरे कैदियों की तरह पी. चिदंबरम को जेल की लाइब्रेरी का इस्तेमाल करने की भी सुविधा दी गई है।

Web Title: p chidambaram tihar in 100 days social media demand Release Chidambaram slams Modi govt

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे