नोएडा: पालतू कुत्ते ने महिला को बनाया शिकार, मालिक ने धमकी देते हुए कहा, "पुलिस के पास जाओ, जो कर सकती है कर लो"

By आकाश चौरसिया | Published: November 26, 2023 02:53 PM2023-11-26T14:53:19+5:302023-11-26T15:00:24+5:30

नोएडा के सेक्टर-46 की गार्डन ग्लोरी सोसाइटी में एक मामला सामने आया है, जहां एक महिला डॉक्टर के चेहरे पर पालतू कुत्ते ने काट लिया और इस कारण उन्हें टाके तक लगवाने पड़ गए और मालिक ने तो बिना डरे उलटा महिला को धमकी दे डाली।

Noida Dog bites woman face owner says go to police do whatever you can | नोएडा: पालतू कुत्ते ने महिला को बनाया शिकार, मालिक ने धमकी देते हुए कहा, "पुलिस के पास जाओ, जो कर सकती है कर लो"

फाइल फोटो

Highlightsनोएडा में एक बार फिर से कुत्ते ने किया हमलाइस बार डॉक्टर महिला बनी शिकारअस्पताल पहुंचने पर महिला को करवाना पड़ा इलाज

नई दिल्ली: नोएडा में कुत्तों को आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। इस क्रम में कहीं कुत्ते बच्चों को काटते दिखे रहे हैं, तो कहीं बड़े-बुजुर्ग उनका शिकार बन रहे हैं। उनका हमला इतना खतरनाक हो चला कि लोग इसकी चपेट में आकर अपनी जान तक गंवा दे रहे हैं। 

ऐसा ही मामला नोएडा सेक्टर-46 की गार्डन ग्लोरी सोसाइटी में सामने आया है, जहां एक महिला डॉक्टर के चेहरे पर पालतू कुत्ते ने काट लिया और इस कारण उन्हें टाके तक लगवाने पड़े मालिक ने तो बिना डरे उलटा महिला को धमकी दे डाली। महिला डॉक्टर की पहचान डॉक्टर अनवीता विनीत के रूप में हुई है, जो दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में काम करती है। नोएडा सेक्टर-46 की गार्डन ग्लौरी सोसाइटी पुलिस थाने 39 क्षेत्र में आती है। 

छठ पूजा के लिए गईं थी डॉक्टर
वह छठ पूजा के लिए नोएडा की सोसायटी में अपनी मौसी के घर गई थी। महिला पर कुत्ते ने उस वक्त हमला किया, जब वह पूजा करने के बाद अपनी मौसी के साथ फ्लैट पर जा रही थी। कुत्ते ने उन पर बेरहमी से हमला किया और उनके चेहरे पर काट लिया। महिला ने तुरंत कैब ली और फिर सफदरजंग अस्पताल का रुख किया, जहां उन्हें टांके लगाए गएं। रिपोर्ट की मानें तो महिला की शादी साल 2025 में होनी थी। 

महिला डॉक्टर ने दावा किया है कि कुत्ते के मालिक ने कुत्ते के गले पर लगी बेल्ट भी काफी बड़ी थी और इस कारण उसे समय मिला, इस दौरान उसने हमला कर दिया। महिला ने कुत्ते के मालिक पर शिकायत दर्ज कराई और कहा कि वो लगातार उन्हें धमका रहा था। मालिक ने धमकी देते हुए कहा, "पुलिस के पास जाओ, जो कर सकती है कर लो"

उनकी लापरवाही के कारण ऐसी घटनाएं होने पर राज्य सरकार को इन पालतू जानवरों के मालिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। सरकार को ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए जरूरी कदम उठाने चाहिए। ऐसे पालतू पशु मालिकों के खिलाफ सख्त कानून की जरूरत है। वर्तमान में, पालतू जानवर के मालिक की लापरवाही के कारण किसी को चोट लगने पर 10,000 रुपये का जुर्माना है, जिसे बढ़ाया जाना चाहिए और पीड़ित के इलाज का खर्च भी पालतू कुत्ते के मालिक द्वारा वहन किया जाता है।

Web Title: Noida Dog bites woman face owner says go to police do whatever you can

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे