नोएडा: जाति और धर्म सूचक शब्द लिखे तो खैर नहीं, देना पड़ेगा इतना रुपये का चालान!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 21, 2023 03:41 PM2023-08-21T15:41:13+5:302023-08-21T15:41:56+5:30

नोएडा और ग्रोटर नोएडा में परी चौक, महर्षि आश्रम, किसान चौक, सेक्टर-18, सेक्टर-15 गोलचक्कर, सेक्टर-62 व रजनीगंधा चौराहों समेत 10 जगहों पर अभियान चलाया गया।

noida challan Rs 2500 deducted vehicles having black film lead while challan Rs 1000 was deducted vehicles with words indicating religion and caste | नोएडा: जाति और धर्म सूचक शब्द लिखे तो खैर नहीं, देना पड़ेगा इतना रुपये का चालान!

up cm

Highlightsकाली फिल्म लगाने वाले वाहनों का 2500 रुपये का चालान काटा गया।धर्म व जाति सूचक शब्द लिखे वाहनों के 1000 रुपये का चालान काटा गया।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा इस संबंध में जारी निर्देशों के अनुसार आज जनपद में कार्रवाई की गई।

नोएडा: गौतमबुद्ध जिले की यातायात पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर रविवार को जाति और धर्म सूचक शब्द लिखे और सीसे पर काली फिल्म लगाने वाले एक हजार से ज्यादा वाहनों के चालान काटे। पुलिस ने यह जानकारी दी।

 

पुलिस उपायुक्त (यातायात) अनिल कुमार यादव ने बताया कि वाहनों पर धर्म और जाति सूचक शब्द लिखना यातायात नियमों की अवहेलना है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा इस संबंध में जारी निर्देशों के अनुसार आज जनपद में कार्रवाई की गई।

उन्होंने बताया कि आज विशेष अभियान चलाकर ऐसे वाहनों के चालान काटे गए जिना जाति सूचक, धर्म सूचक शब्द लिखे थे, जिनके सीसे पर क्रोधित प्रकृति के हनुमान जी की तस्वीरें लगी थीं और जिन्होंने अपन सीसे पर काली फिल्म लगायी हुई थी।

उन्होंने बताया कि नोएडा और ग्रोटर नोएडा में परी चौक, महर्षि आश्रम, किसान चौक, सेक्टर-18, सेक्टर-15 गोलचक्कर, सेक्टर-62 व रजनीगंधा चौराहों समेत 10 जगहों पर अभियान चलाया गया। पुलिस उपायुक्त यादव ने बताया कि इस दौरान सीसे पर काली फिल्म लगाने वाले वाहनों का 2500 रुपये का चालान काटा गया जबकि धर्म व जाति सूचक शब्द लिखे वाहनों के 1000 रुपये का चालान काटा गया।

Web Title: noida challan Rs 2500 deducted vehicles having black film lead while challan Rs 1000 was deducted vehicles with words indicating religion and caste

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे