COVID-19: अब नहीं सुनाई देगी कोरोना कॉलर ट्यून! इसे जल्द हटाने की तैयारी में है सरकार

By रुस्तम राणा | Published: March 28, 2022 02:59 PM2022-03-28T14:59:25+5:302022-03-28T15:13:31+5:30

सोमवार को इसको लेकर न्यूज एजेंसी एएनआई ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट किया है,  हालांकि अभी तक इसकी जानकारी नहीं है कि किस दिन से COVID-19 कॉलर ट्यून को बंद किया जाए।

No more caller tune on COVID 19 It is going to stop soon says Official Sources | COVID-19: अब नहीं सुनाई देगी कोरोना कॉलर ट्यून! इसे जल्द हटाने की तैयारी में है सरकार

COVID-19: अब नहीं सुनाई देगी कोरोना कॉलर ट्यून! इसे जल्द हटाने की तैयारी में है सरकार

Highlightsकोविड की स्थिति को देखते हुए सरकार जल्द ले सकती है इसपर फैसलान्यूज एजेंसी एएनआई ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से दी है रिपोर्ट

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरुक और सतर्क करने वाली कॉलर ट्यून जल्द आपको मोबाइल पर कॉल करते समय नहीं सुनाई देगी। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक सरकार कोविड-19 से जुड़ी कॉलर ट्यून को हटाने की तैयारी कर रही है। हालांकि कई लोगों को इस कॉलर ट्यून से इर्रिटेशन भी होती होगी। उन लोगों के लिए जरूर यह खुशखबरी होगी।   

सोमवार को इसको लेकर न्यूज एजेंसी एएनआई ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट किया है,  हालांकि अभी तक इसकी जानकारी नहीं है कि किस दिन से COVID-19 कॉलर ट्यून को बंद किया जाए। लेकिन यह माना जा रहा है कि सरकार इसे जल्द ही बंद कर सकती है।

दरअसल, देशभर में कोरोना के मामलों में काफी कमी देखी जा रही है। इसकी गति भी कापी धीमी पड़ गई है। हालांकि यह पूरी तरह से गया नहीं है, लेकिन धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हो रही है, जिससे देखते हुए सरकार ने कोविड-19 कॉलर ट्यून को जल्द ही बंद किया जा सकता है। 

कोरोना की ही तरह देश में इस कॉलर ट्यून को लगभग दो सालों से मोबाइल फोन में सुना जा रहा है। किसी दूसरे व्यक्ति को कॉल लगाते समय यह कॉलर टयून कॉल करने वाले व्यक्ति को सुनाई देती है। जब कोरोना वायरस की वजह से देशभ लॉकडाउन घोषित किया गया था, तभी से यह कॉलर ट्यून लोगों को उनके फोन में सुनाई दे रही है। 

मालूम हो कि कोरोना कॉलर ट्यून में अमिताभ बच्चन की आवाज लोगों को सुनाई दी थी, बाद में जसलीन भल्ला ने अपनी आवाज दी। जिसमें वे कोरोना से बचे रहने के लिए सभी जरूरी सुरक्षा मानकों का पालन करने के बारे में लोगों को जागरुक करते हैं। कोरोना की स्थिति के अनुसार इस कॉलर ट्यून के कई वर्जन सामने आए थे। 

Web Title: No more caller tune on COVID 19 It is going to stop soon says Official Sources

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे