राहुल गांधी के साथ नेपाली सिंगर सरस्वती खत्री ने साझा की तस्वीर, कांग्रेस नेता की इन शब्दों से की तारीफ

By अनिल शर्मा | Published: May 5, 2022 11:51 AM2022-05-05T11:51:44+5:302022-05-05T12:24:27+5:30

गायिका सरस्वती खत्री सुम्निमा उदास की शादी में मौजूद थीं और उन्होंने कुछ गाने गाए। खत्री ने ट्विटर पर इसकी तस्वीर साझा की है जिसमें राहुल गांधी भी नजर आ रहे हैं...

Nepali singer Saraswati Khatri shared a picture with Rahul Gandhi Congress leader simple and humble | राहुल गांधी के साथ नेपाली सिंगर सरस्वती खत्री ने साझा की तस्वीर, कांग्रेस नेता की इन शब्दों से की तारीफ

राहुल गांधी के साथ नेपाली सिंगर सरस्वती खत्री ने साझा की तस्वीर, कांग्रेस नेता की इन शब्दों से की तारीफ

Highlightsराहुल गांधी सुम्निमा उदासी की शादी में शामिल होने काठमांडू गए थेसुम्निमा उदासी दिल्ली में सीएनएन की पूर्व संवाददाता थीं

कठमांडूः राहुल गांधी के नेपाल दौरे को लेकर चल रहे विवाद के बीच सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता की एक नई फोटो सामने आई है। इस तस्वीर में राहुल गांधी एक नेपाली गायिका के साथ नजर आ रहे हैं। गायिका सरस्वती खत्री ने इस तस्वीर को अपने ट्विटर पर साझा किया है। इसके साथ ही कांग्रेस नेता से मिलने का अपना अनुभव बयां किए।

 गायिका सरस्वती खत्री सुम्निमा उदास की शादी में मौजूद थीं और उन्होंने कुछ गाने गाए। इस ट्वीट को कांग्रेस नेताओं ने रीट्वीट किया है। खत्री ने लिखा- "संगीत में सभी लोगों को एक साथ लाने की शक्ति है। मुझे कल शाम भारतीय संसद सदस्य श्री राहुल गांधी जी के लिए कुछ गीत गाने का सम्मान हासिल हुआ। वह काफी विनम्र और सरल व्यक्ति हैं। सुम्निमा जी, नीमा जी को इसके लिए धन्यवाद।

गौरतलब है कि राहुल गांधी की नेपाल यात्रा ने भारतीय राजनीति में एक तूफान खड़ा कर दिया है। इसको लेकर भाजपा कांग्रेस पर लगातार हमले बोल रही है। कुछ रोज पहले नेपाल से सामने आए एक वीडियो में राहुल गांधी नेपाल के एक नाइट क्लब में पार्टी करते नजर आए थे। भाजपा ने इसको मुद्दा बनाया तो कांग्रेस ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस नेता को अपने दोस्त की शादी में आमंत्रित किया गया था।

नेपाली मीडिया के अनुसार, राहुल गांधी सुम्निमा उदासी की शादी में शामिल होने के लिए काठमांडू में थे, जो दिल्ली में सीएनएन की पूर्व संवाददाता थीं। उनके पिता भीम उदास म्यांमार में नेपाल के राजदूत थे। हालांकि राहुल गांधी ने व्यक्तिगत रूप से नेपाल का दौरा किया लेकिन इसके राजनीतिक मायने निकाले गए। भाजपा ने  सुमनीमा उदास के पिछले ट्वीट्स को सामने लाते हुए उनके 'भारत विरोधी' रुख पर सवाल उठाया और पूछा कि राहुल गांधी का संबंध 'केवल उन लोगों से क्यों है जो भारत की क्षेत्रीय अखंडता को चुनौती दे रहे हैं?'

Web Title: Nepali singer Saraswati Khatri shared a picture with Rahul Gandhi Congress leader simple and humble

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे