साइबर अपराध के प्रति जागरूक करने के लिए 'पुष्पराज' बनी नागपुर पुलिस, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ अनोखा पोस्ट

By फहीम ख़ान | Published: February 18, 2022 09:22 AM2022-02-18T09:22:37+5:302022-02-18T09:27:49+5:30

हाल के दिनों में रिलीज हुई फिल्म पुष्पा के मुख्य किरदार ‘पुष्पराज’ की तस्वीर अपनी इस पोस्ट में जोड़ते हुए नागपुर पुलिस ने कहा है कि ‘मैं लिंक खोलेगा नहीं’। अपने इस ट्वीट के माध्यम से नागपुर पुलिस ने साइबर सिक्योरिटी को लेकर सोशल मीडिया में एक्टिव लोगों को जागरूक करने की कोशिश की है।

Nagpur Police Pushparaj style create awareness about cyber crime unique post went viral on social media | साइबर अपराध के प्रति जागरूक करने के लिए 'पुष्पराज' बनी नागपुर पुलिस, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ अनोखा पोस्ट

साइबर अपराध के प्रति जागरूक करने के लिए 'पुष्पराज' बनी नागपुर पुलिस, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ अनोखा पोस्ट

Highlights ‘पुष्पराज’ की तस्वीर के साथ नागपुर पुलिस ने कहा है कि ‘मैं लिंक खोलेगा नहीं’पुलिस ने अपनी इस पहल को ‘पुष्पराज ऑफ साइबर सेफ्टी’ नाम दिया है

नागपुरः सोशल मीडिया में नागपुर पुलिस बेहद एक्टिव रहती है। नागपुर पुलिस के ट्विटर हैंडल से किए जाने वाले कई मैसेज हमेशा चर्चा का विषय बन जाते हैं। इससे पूर्व भी नागपुर पुलिस द्वारा की गई पोस्ट बहुत वायरल हुई है। हिंदी फिल्मों के कई सेलेब्स भी नागपुर पुलिस को फॉलो करते हैं। इस बार नागपुर पुलिस का एक ट्वीट धूम मचा रहा है।

हाल के दिनों में रिलीज हुई फिल्म पुष्पा के मुख्य किरदार ‘पुष्पराज’ की तस्वीर अपनी इस पोस्ट में जोड़ते हुए नागपुर पुलिस ने कहा है कि ‘मैं लिंक खोलेगा नहीं’। अपने इस ट्वीट के माध्यम से नागपुर पुलिस ने साइबर सिक्योरिटी को लेकर सोशल मीडिया में एक्टिव लोगों को जागरूक करने की कोशिश की है। उन्होंने अपना यह ट्वीट ‘पुष्पा’ फिल्म के एक्टर अल्लू अर्जुन को भी टैग किया है।

पुलिस ने अपनी इस पहल को ‘पुष्पराज ऑफ साइबर सेफ्टी’ नाम दिया है। उल्लेखनीय है कि सोशल मीडिया का चलन जिस तेजी से बढ़ा है, उसी के साथ ई-मेल और व्हाट्सएप्प के माध्यम से लुभावने इनाम की लिंक भेजने का चलन भी बढ़ता दिख रहा है।

जनजागरण का प्रयास
कई बार इनाम की लालच में लिंक को क्लिक करने वाले लोगों के बैंक खातों से राशि उड़ा ली गई है। इसी को देखते हुए बढ़ते साइबर अपराधों पर रोक लगाने की कोशिश नागपुर पुलिस की ओर से होती दिख रही है।

सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म का इस्तेमाल
साइबर अपराधों पर रोक लगाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने की कोशिश भी नागपुर पुलिस करती दिख रही है। अपनी इस पहल के लिए अक्सर नागपुर पुलिस ट्रेंडिंग आइडिया इस्तेमाल करती है। इस बार उन्होंने साइबर अपराध रोकने के लिए ‘पुष्पा’ फिल्म का डायलॉग इस्तेमाल किया है, जिसे सोशल मीडिया में खूब पसंद भी किया जा रहा है। हजार से ज्यादा लोगों ने नागपुर पुलिस के इस ट्वीट को लाइक किया है, वहीं सैकड़ों लोगों ने इसे री-ट्वीट किया है।

Web Title: Nagpur Police Pushparaj style create awareness about cyber crime unique post went viral on social media

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे