मुंबई की मेयर किशोरी पेडणेकर के ट्विटर यूजर को आपत्तिजनक जवाब देने पर विवाद, फिर डिलीट किया ट्वीट

By विनीत कुमार | Published: June 3, 2021 09:18 AM2021-06-03T09:18:28+5:302021-06-03T09:21:08+5:30

शिवसेना नेता किशोरी पेडणेकर ने अपने ट्वीट को कुछ ही देर में डिलीट कर दिया था। हालांकि, तब तक ये वायरल हो गया। किशोरी पेडणेकर 2019 से मुंबई की मेयर हैं।

Mumbai Mayor Kishori Pednekar objectionable language in tweet creates controversy | मुंबई की मेयर किशोरी पेडणेकर के ट्विटर यूजर को आपत्तिजनक जवाब देने पर विवाद, फिर डिलीट किया ट्वीट

मुंबई की मेयर किशोरी पेडणेकर अपने ट्वीट की वजह से विवादों में (फाइल फोटो)

Highlightsकोविड वैक्सीन के टेंडर को लेकर एक यूजर ने किशोरी पेडणेकर से पूछा था सवालकिशोरी पेडणेकर ने इस सवाल पर ऐसा जवाब दिया, जिसकी आलोचना हो रही हैकिशोरी पेडणेकर ने हालांकि थोड़ी देर बाद अपना ट्वीट डिलीट कर दिया था, लेकिन इसका स्क्रिनशॉट अब वायरल है

मुंबई की मेयर और शिवसेना नेता किशोरी पेडणेकर की ओर से बुधवार को एक ट्विटर यूजर के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा के इस्तेमाल पर विवाद हो गया है। हालांकि मामला तूल पकड़ता देख किशोरी पेडणेकर ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया।

एक ट्विटर यूजर ने दरअसल किशोरी पेडणेकर से कोविड-19 वैक्सीन की सप्लाई के लिए बीएमसी के वैश्विक टेंडर संबंधी सवाल पूछे थे।

ट्विटर यूजर ने एक मराठी न्यूज चैनल के ट्वीट को लेकर मराठी भाषा में पूछा था- कॉन्ट्रैक्ट कोनला दिला? (ठेका किसे दिया गया है?) इस पर मुंबई की मेयर की ओर से जवाब दिया गया, तुझ्या बापला (तुम्हारे बाप को)। किशोरी पेडणेकर ने भले ही इस जवाब को कुछ ही देर में डिलीट कर दिया लेकिन तब तक ये वायरल हो चुका था।

शिवसेना नेता किशोरी पेडणेकर के इस जवाब पर विपक्ष ने भी हमला बोल दिया। बीजेपी कॉरपोरेटर बालचंद्र सिरसाट ने कहा, 'मुंबई की पहली नागरिक होने के नाते लोग आपसे एक सभ्य और अच्छी भाषा की उम्मीद करते हैं।'

बता दें कि दक्षिण मुंबई के लोअर परेल से तीन बार कॉरपोरेटर रहीं पेडणेकर 2019 में मुंबई की 77वीं मेयर चुनी गई थीं। बीएमसी पर अभी शिवसेना काबिज है और पेडणेकर शिवसेना की भी प्रवक्ता हैं। बीएमसी के अगले चुनाव 2022 में होने हैं।

पेडणेकर के पिता मिल में काम करते थे। वहीं पेडणेकर ने अपना करियर बतौर नर्स शुरू किया था। वे 1992 में शिवसेना के महिला विंग से जुड़ीं और 2002 में पहली बार कॉरपोरेटर चुनी गईं। इसके बाद 2012 और 2017 में भी वे चुनी गईं।

बताते चलें कि बीएमसी के ग्लोबर टेंडर पर 9 कंपनियों ने अपनी रूचि दिखाई है। इसके तहत एक करोड़ वैक्सीन की सप्लाई कराई जानी है। फिलहाल इनके दस्तावेजों की जांच चल रही है।

Web Title: Mumbai Mayor Kishori Pednekar objectionable language in tweet creates controversy

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे