Mumbai Heavy Rains: शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे का लगाया गया गुलमोहर का पेड़ भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण गिरा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 8, 2022 04:26 PM2022-08-08T16:26:06+5:302022-08-08T16:27:21+5:30

Mumbai Heavy Rains: मुंबई की पूर्व महापौर और शिवसेना नेता किशोरी पेडनेकर ने कहा कि पेड़ शिवसेना संस्थापक ने लगाया था और पार्टी चाहती है कि इसे उसी स्थान पर फिर से लगा दिया जाए।

Mumbai Heavy Rains Shiv Sena Founder Bal Thackeray Tree Planted Falls Due weather Shivaji Park ground imd | Mumbai Heavy Rains: शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे का लगाया गया गुलमोहर का पेड़ भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण गिरा

गुलमोहर का पेड़ सोमवार को भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण गिर गया। (file photo)

Highlights वर्ष 2012 में बाल ठाकरे की मृत्यु के बाद, पेड़ के पास एक स्मारक बनाया गया था।बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

मुंबईः मध्य मुंबई के शिवाजी पार्क मैदान में शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे द्वारा लगाया गया गुलमोहर का पेड़ सोमवार को भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण गिर गया। बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। वर्ष 2012 में ठाकरे की मृत्यु के बाद, पेड़ के पास एक स्मारक बनाया गया था।

अधिकारी ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में हवा की गति तेज रही है और सुबह में स्मारक के विपरीत दिशा में पेड़ गिर गया। मुंबई की पूर्व महापौर और शिवसेना नेता किशोरी पेडनेकर ने कहा कि पेड़ शिवसेना संस्थापक ने लगाया था और पार्टी चाहती है कि इसे उसी स्थान पर फिर से लगा दिया जाए।

विदर्भ के कई क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी, रेड एवं ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र के कई हिस्सों के लिए अगले पांच दिन तक भारी से अत्यंत भारी बारिश होने की चेतावनी देते हुए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यहां क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने गढ़चिरौली, चंद्रपुर और गोंडिया के विभिन्न हिस्सों में सोमवार एवं मंगलवार को मूसलाधार बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है।

अधिकारी ने कहा कि विदर्भ के गोंडिया, वर्धा, वाशिम एवं यवतमाल जिलों में एक या दो स्थानों पर सोमवार से बुधवार तक भारी से अत्यंत भारी बारिश होने की संभावना है और इस संबंध में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि अगले पांच दिनों तक नागपुर, भंडारा, अकोला, बुल्ढाणा, वाशिम, अमरावती, यवतमाल, वर्धा जिलों में एक-दो स्थानों पर गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं और बिजली गिरने की घटनाएं हो सकती हैं। अपराह्न एक बजे जारी पूर्वानुमान के मुताबिक, चंद्रपुर, गढ़चिरौली, नागपुर और भंडारा में कुछ स्थानों पर गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।

अकोला, वाशिम में कई जगहों पर, यवतमाल और अमरावती में कुछ स्थानों पर तथा भंडारा, चंद्रपुर, गढ़चिरौली, नागपुर एवं वर्धा जिलों में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में नागपुर में 108.7 मिलीमीटर, वर्धा में 100.4 मिलीमीटर, गढ़चिरौली में 83.4 मिलीमीटर और यवतमाल में 61 मिलीमीटर वर्षा हुई।

Web Title: Mumbai Heavy Rains Shiv Sena Founder Bal Thackeray Tree Planted Falls Due weather Shivaji Park ground imd

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे