मध्य प्रदेशः हेलीकॉप्टर में सवार होकर शादी करने पहुंचे दो चचेरे भाई, दिवंगत दादा की पूरी की अनोखी इच्छा, इतना हुआ खर्च

By अनिल शर्मा | Published: February 11, 2023 03:40 PM2023-02-11T15:40:35+5:302023-02-11T15:57:59+5:30

दोनों भाइयों ने कहा कि इस परंपरा को वो अपनी अगली पीढ़ी तक कायम रखेंगे। उन्होंने कहा, 'अब यह हमारे परिवार की एक परंपरा बन गई है। हम इस परंपरा को जारी रखने के लिए भविष्य में अपने बच्चों के लिए भी हेलीकॉप्टर की व्यवस्था करेंगे।' 

MP two cousins arrived in a helicopter to get married for late grandfather's wish fulfilled | मध्य प्रदेशः हेलीकॉप्टर में सवार होकर शादी करने पहुंचे दो चचेरे भाई, दिवंगत दादा की पूरी की अनोखी इच्छा, इतना हुआ खर्च

मध्य प्रदेशः हेलीकॉप्टर में सवार होकर शादी करने पहुंचे दो चचेरे भाई, दिवंगत दादा की पूरी की अनोखी इच्छा, इतना हुआ खर्च

Highlightsदोनों भाई हेम मंडलोई और यश मंडलोई भोपाल के कुराना गांव के रहने वाले हैं। दोनों की शादी उनके गांव से 80 किमी दूर शाजापुर के शुजालपुर गांव में हुई है।

भोपालः  मध्य प्रदेश के भोपाल के रहने वाले किसान परिवार के दो चचेरे भाइयों ने अपने दिवंगत दादा की इच्छा पूरी करने के लिए भारी भरकम रकम खर्च कर दिया। दोनों चचेरे भाई हेलीकॉप्टर से बारात लेकर 80 किलोमीटर दूर शाजापुर जिले में शादी करने पहुंचे। दूल्हों के मुताबिक, उनके दिवंगत दादा की इच्छा थी कि उनके पोते हेलीकॉप्टर से दुल्हन लेकर आएं।

दोनों भाई हेम मंडलोई और यश मंडलोई भोपाल के कुराना गांव के रहने वाले हैं। दोनों की शादी उनके गांव से 80 किमी दूर शाजापुर के शुजालपुर गांव में तय हुई। उन्हें अपने दिवंगत दादा की अंतिम इच्छा को पूरी करने की पूरी योजना बनाई और हेलीकॉप्टर लेकर शादी करने पहुंच गए। हेलीकॉप्टर जैसे ही दूल्हों के घर पहुंचा तो इस अनोखी बारात को देखने के लिए बड़ी संख्या में आसपास के लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए दूल्हों ने कहा कि 'यह हमारे दिवंगत दादा की इच्छा थी कि उनके पोते उनकी शादी की बारात हेलीकॉप्टर से लेकर जाएं और दुल्हनों को इसमें लेकर आएं। आज वह इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन हमारे दादाजी के सपने को हमारे पिताओं ने पूरा किया।'

दोनों भाइयों ने कहा कि इस परंपरा को वो अपनी अगली पीढ़ी तक कायम रखेंगे। उन्होंने कहा, 'अब यह हमारे परिवार की एक परंपरा बन गई है। हम इस परंपरा को जारी रखने के लिए भविष्य में अपने बच्चों के लिए भी हेलीकॉप्टर की व्यवस्था करेंगे।' परिवार के मुताबिक, एक बार में एक हेलीकॉप्टर किराए पर लेने में 5-6 लाख रुपए का खर्च आता है।

Web Title: MP two cousins arrived in a helicopter to get married for late grandfather's wish fulfilled

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे