क्वारंटाइन में मजदूरों ने डांस कर वीडियो TikTok पर किया पोस्ट तो 7 लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ केस, DGP को भी देना पड़ा ये बयान

By पल्लवी कुमारी | Published: May 5, 2020 11:55 AM2020-05-05T11:55:23+5:302020-05-05T12:04:19+5:30

ओडिशा में कोरोना वायरस से 169 लोग संक्रमित हैं और सिर्फ एक की मौत हुई है। राज्य में कोविड-19 से 60 लोग ठीक हो चुके हैं। देश में 17 मई तक लॉकडाउन को बढ़ाया गया है।

Migrant Workers Quarantining in Odisha Land in Trouble after Viral TikTok Dance Video | क्वारंटाइन में मजदूरों ने डांस कर वीडियो TikTok पर किया पोस्ट तो 7 लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ केस, DGP को भी देना पड़ा ये बयान

तस्वीर स्त्रोत- TikTok

Highlightsदेश में कोविड-19 के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,568 हुई; संक्रमित लोगों की संख्या 46,433 हुई। भारत में कोविड-19 को लेकर 17 मई तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है।

नई दिल्ली: ओडिशा के भद्रक में क्वारंटाइन सेंटर में प्रवासी मजदूरों ने डांस कर उसका वीडियो टिकटॉक पर पोस्ट किया। वीडियो के वायरल होने के बाद भद्रक पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ लॉकडाउन के नियमों को तोड़ने को लेकर केस दर्ज किया है। मजदूरों ने एक साथ डांस कर सोशल डिस्टेंस के निमयों को भी तोड़ा था। 

ये प्रवासी मजदूर पश्चिम बंगाल से यहां लौटे थे। उन्हें सीआरएस हाई स्कूल, तिहिड़ी में क्वारंटाइन किया गया था। इन्हीं लोगों में से छह लोगों ने एक साथ मिलकर डांस किया। जिसके बाद वीडियो टिकटॉक पर पोस्ट किया गया और मामला पुलिस तक पहुंच गया। 

भद्रक पुलिस ने ट्वीट कर इसके बारे में जानकारी देते हुए कहा है, तिहिड़ी पुलिस स्टेशन केस नंबर- 172 Dt 4,5.20 u/s 188/269/270IPC/सेक्शन 51. बता दें कि सेक्शन 51 आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत आता है, उसके तहत इन छह मजदूरों पर केस दर्ज लगाया गया है। 

जिन सात लोगों पर केस दर्ज किया गया है उसमें से वीडियो में छह लोग डांस करते दिख रहे हैं वो शामिल हैं। उसके अलाव एक वीडियो रिकॉर्ड करने वाले पर भी मामला दर्ज किया गया है। 

DGP ने टिकटॉक को लेकर दिया ये बयान 

आडिशा के पुलिस महानिदेशक अभय ने क्वारंटाइन सेंटर या अस्पतालों में इस तरह वीडियो बनाकर टिकटॉक या फिर किसी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट करने को लेकर कार्रवाई के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जो भी कोरोनो वायरस महामारी के दौरान दूसरों की सुरक्षा को खतरे में डालेगा, उनसे कानून के अनुसार सख्ती से निपटा जाएगा।

आडिशा के पुलिस महानिदेशक अभय ने कहा है कि सभी से अपील है कि क्वारंटाइन सेंटर पर नियमों का पालन करें। सोशल डिस्टेंस की चैन तोड़कर इस वायरस को हमला करने का मौका ना दें।

English summary :
At the Quarantine Center in Bhadrak, Odisha, migrant laborers shared a dancing video on Tiktok. After the video went viral, Bhadrak police registered a case against seven people for breaking the lockdown rules.


Web Title: Migrant Workers Quarantining in Odisha Land in Trouble after Viral TikTok Dance Video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे