चाय बेचने वाले इस भारतीय कपल ने किया कुछ ऐसा, लोग कर रहे PM मोदी से तुलना

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: January 11, 2019 01:56 PM2019-01-11T13:56:05+5:302019-01-11T13:56:05+5:30

ये कहानी शुरू होती है 1963 में, जब कोच्चि में रहने वाले विजयन और उनकी पत्नी मोहना ने चाय की एक छोटी-सी दुकान शुरू की थी। दुकान का नाम रखा 'श्री बालाजी कॉफी हाउस'...

meet Kerala couple vijayan and his wife mohana, travelled 23 countries by selling tea | चाय बेचने वाले इस भारतीय कपल ने किया कुछ ऐसा, लोग कर रहे PM मोदी से तुलना

चाय बेचने वाले इस भारतीय कपल ने किया कुछ ऐसा, लोग कर रहे PM मोदी से तुलना

सड़क किनारे चाय का स्टॉल लगाने वाले को अगर आप अभी भी कमतर समझते हैं, तो ये आपकी भूल है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण खुद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, जो कभी चाय बेचा करते थे। आज देश की बागडोर उनके हाथों में है। कुछ इससे ही मिलती-जुलती कहानी है कोच्चि में रहने वाले विजयन और उनकी पत्नी मोहना की, जिनकी तुलना आज लोग पीएम मोदी से कर रहे हैं।

दरअसल, केरल के इस कपल की कहानी महिंद्रा कंपनी के चीफ आनंद महिंद्रा ने ट्वीट की है। उन्होंने चाय बेचने वाले इन लोगों को अपनी नजर में देश का सबसे अमीर कपल तक बता दिया। ये कहानी शुरू होती है 1963 में, जब इस दंपति ने चाय की एक छोटी-सी दुकान शुरू की थी। दुकान का नाम रखा 'श्री बालाजी कॉफी हाउस'।


इस कपल का सपना था कि वह विदेश घूमे, तो इसे पूरा करने के लिए उन्होंने फैसला लिया कि दुकान की कमाई से वह अपने ख्वाब को हकीकत में बदलेंगे। चाय बेचकर रोजाना 300 रुपये जोड़ने शुरू किए और जरूरत पड़ने पर बैंक से कुछ लोन भी लिया।

इन 55 सालों में विजयन और मोहना ने अब तक अर्जेंटीना, पेरू, ब्राजील, सिंगापुर समेत कुल 23 देशों की यात्रा कर ली है। करीब 70 साल के विजयन और मोहना का प्लान है कि वह 2021 तक लोन चुकाकर फिर स्वीडन, डेनमार्क, हॉलैंड, ग्रीनलैंड, नॉर्वे आदि देश घूमने निकल जाएंगे। अपने सपनों को पूरा करने के इस दृढ़ निश्चय की तारीफ आज हर कोई कर रहा है।

Web Title: meet Kerala couple vijayan and his wife mohana, travelled 23 countries by selling tea

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे