ठळक मुद्देVIDEO: मौत का लाइव वीडियो, 11 हजार वोल्ट का कहर, सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई घटना
Man Died Due to Electric Shock: सोशल मीडिया पर हरियाणा के कुरुशेत्र का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक शख्स की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो जाती है। सीसीटीवी में करंट लगकर शख्स की मौत का वीडियो रिकॉर्ड हुआ है। दरअसल ये शख्स एक मजदूर बताया जा रहा है जो चंपारण बिहार का रहने वाला था और इसका नाम पंकज, उम्र 52 साल है। पेशे से पंकज टाइल और पत्थर लगाने का काम करता था।