ठळक मुद्देUrine in food: खाने में पेशाब मिलाने का वीडियो वायरलMaid Mix Urine in Food: नौकरानी खाने में मिलाती थी यूरिन
Maid Mix Urine in Food: सोशल मीडिया पर खाने में पेशाब मिलाने का वीडियो सुर्खियों में हैं, उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक कॉलोनी में खाना बनाने का काम करने वाली मेड पर आरोप है की वो खाने में यूरिन मिलाती थी। जिस परिवार के लिए मेड खाना बनाती थी, उनके पेट और लीवर में दिक्कत होने के बाद उन्हें शक हुआ और उन्होंने किचन में मोबाइल कैमरा लगाया। जिसमें मेड का पेशाब वाला वीडियो रिकॉर्ड हुआ, परिवार की शिकायत के बाद पुलिस ने मेड को गिरफ्तार कर लिया है।